Advertisment

भिलाई में कार में ब्‍लास्‍ट: रोड पर खड़ी कार को बम से उड़ाया; विस्‍फोट की घटना सीसीटीवी में कैद, धमाके से दहला इलाका

Bhilai Car Blast: छत्‍तीसगढ़ भिलाई से बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक कार को बम से उड़ा दिया। ब्‍लास्‍ट से पूरा इलाका दहल गया। घटना का स्‍मृति नगर थाना क्षेत्र का सीसीटीवी सामने आया है।

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai Car Blast

Bhilai Car Blast

Bhilai Car Blast: छत्‍तीसगढ़ भिलाई से बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक कार को बम से उड़ा दिया। ब्‍लास्‍ट से पूरा इलाका दहल गया। गनिमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। इस घटना का स्‍मृति नगर थाना क्षेत्र का सीसीटीवी सामने आया है। जहां एक युवक कार के पास दिखाई दे रहा है। इसके बाद ब्‍लास्‍ट की घटना हुई है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि स्‍मृति नगर इलाके में प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास कोहका से कुरुद की ओर जाने वाली मेन रोड इंदु आईटी स्‍कूल के पास यह घटना (Bhilai Car Blast) हुई है। जहां कार प्रकोश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की थी। ऐसा बताया जा रहा है। इस कार में विस्‍फोट किया गया। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चेहरा ढककर कार के पास आया था युवक

CG Bhilai Car Blast

भिलाई में कार में बम ब्‍लास्‍ट की घटना का सीसीटीवी फुटेज (Bhilai Car Blast) सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक चेहरा ढके हुए दिख रहा है। वह कार के पास आया। उक्‍त युवक ने कार में बम लगा दिया। इसके बाद टाइमर सेट करके कार को उड़ा दिया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में तेज अवाज सुनाई दी। इस घटना से पूरा इलाका दहल गया।

ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव में पूर्व IES अफसर बने पार्षद प्रत्याशी: BJP ने वार्ड 24 से दिया टिकट, 2 साल पहले दिया था इस्तीफा

Advertisment

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज देखे हैं। इस ब्‍लास्‍ट (Bhilai Car Blast) में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस विस्‍फोट की घटना को किसी बड़ी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चुनाव 2025: 70 से ज्यादा महापौर और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने पार्षद पद के लिए भरा नामांकन, देखें आंकड़ें

Bhilai Car Blast Bhilai bomb blast Bhilai CCTV video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें