Advertisment

भिलाई निगम उपचुनाव स्‍थगित: कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे मनोज सिन्‍हा BJP में शामिल, हाईकोर्ट के निर्देश पर Election रद्द

Bhilai By-Election Postponed: कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे मनोज सिन्‍हा BJP में शामिल, हाईकोर्ट के निर्देश पर Election रद्द, वार्ड से बीजेपी प्रत्‍याशी के सामने मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज सिन्‍हा ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया।

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai By-Election Postponed

Bhilai By-Election Postponed

Bhilai By-Election Postponed: छत्‍तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के परिपालन में राज्‍य निर्वाचन आयोग ने निगम के वार्ड 35 शारदा पारा में होने वाले उप चुनाव को आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है।

Advertisment

बता दें कि इसी वार्ड से बीजेपी (Bhilai By-Election Postponed) प्रत्‍याशी के सामने मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज सिन्‍हा ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद सियासी उथलपुथल शुरू हो गई थी। हाईकोर्ट के इस निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

दिन में बीजेपी में शामिल होकर मनाई थी खुशी

भिलाई निगम में बीजेपी प्रत्‍याशी चंदन यादव के सामने कांग्रेस से मनोज सिन्‍हा चुनावी (Bhilai By-Election Postponed) मैदान में उतरे थे। कल यानी 31 जनवरी को दिन के समय में मनोज सिन्‍हा ने बीजेपी ज्‍वाइन कर ली और कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया। उन्‍हें विधायक रिकेश सेन और जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने पार्टी की सदस्‍यता दिलाई। इसके बाद बीजेपी पार्षद की निर्विरोध जीत बताई गई। इस पर पीसी आयोजित कर बीजेपी ने खुशी भी जाहिर की।

ये खबर भी पढ़ें: CG राइस मिलर्स के ठिकानों पर IT: 18 ठिकानों पर चल रही जांच, 10 करोड़ कैश ढाई करोड़ की ज्‍वेलरी सीज

Advertisment

शाम को निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया उपचुनाव

बीजेपी निर्विरोध चुनाव जीतने की खुशी मना रही थी। तभी हाईकोर्ट ने राज्‍य निर्वाचन (Bhilai By-Election Postponed) आयोग को उपचुनाव रद्द करने के निर्देश जारी किए। यह निर्देश हाईकोर्ट में दायर याचिका में सुनवाई के बाद जारी किए गए हैं। इसके बाद राज्‍य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी किया और शाम के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी; तीन दिन और बढ़ेगा रात का पारा, बालोद सबसे गर्म

cg By-election Bhilai By-Election Postponed Congress candidate resign Manoj Sinha joins BJP cg councilor by-election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें