/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Renuka-Singh-Controversial-Statement.webp)
Renuka Singh Controversial Statement: छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत (Bharatpur-Sonhat) की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। सोनहत मिनी स्टेडियम (Sonhat Mini Stadium) में दशहरा (Dussehra) पर्व के दौरान आयोजित रावण दहन (Ravan Dahan) कार्यक्रम में उन्होंने मंच से कहा, “हम हर साल रावण जलाते हैं, लेकिन रावण कभी मरता नहीं। हमारे मन में भी रावण है, घर में भी रावण है और सरकार में भी रावण है।”
यह बयान सुनते ही वहां मौजूद भीड़ में सन्नाटा छा गया और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: CG New Kendriya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के 7 नए जिलों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूलों के विकास की भी तैयारी
कांग्रेस ने साधा निशाना
रेणुका सिंह (Renuka Singh) के इस बयान पर कांग्रेस (Congress) ने तीखा हमला बोला है। भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) ने कहा, “अगर सरकार में भी रावण है और समाज में भी, तो जनता जानना चाहती है कि वह कौन है जो जनता का हक निगल रहा है?”
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/03/image-9_1759484970.jpg)
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर समाज में रावण है, तो बताइए वह किसके संरक्षण में पल रहा है? कांग्रेस नेताओं ने इस बयान को भाजपा (BJP) सरकार की अंदरूनी कलह से जोड़ते हुए कहा कि अब उनके ही नेता सरकार में ‘रावण’ देखने लगे हैं।
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान
[caption id="" align="alignnone" width="489"]
सोनिया गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान[/caption]
यह पहली बार नहीं है जब रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर कहा था कि “पहले उन्हें धक्के मारकर इटली (Italy) भेजो, फिर मुझसे सवाल करो।” इस बयान ने भी उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
इसके अलावा उन्होंने पूर्व विधायक गुलाब कमरो (Gulab Kamro) के परिवार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये वेतन पाने वाले विधायक का परिवार बीपीएल (BPL) राशन कार्ड पर गरीबों का राशन ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि जब एक जनप्रतिनिधि ऐसा कर सकता है, तो बाकी लोग भी अंधेरे में कई गलत काम करते होंगे।
बयान से मचा सियासी हंगामा
रेणुका सिंह (Renuka Singh) के ‘रावण’ वाले बयान ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। जहां भाजपा (BJP) इसे एक सामान्य टिप्पणी बता रही है, वहीं कांग्रेस (Congress) ने इसे सत्ता में बैठे लोगों पर ही सवाल बताकर राजनीतिक हथियार बना लिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या रेणुका सिंह अपने बयान पर सफाई देंगी या विवाद और बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Raigarh Double Murder: सास और दामाद की गला दबाकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर, पुलिस हिरासत में तीन परिजन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें