Advertisment

CG Bharatmala Project Scam: छत्‍तीसगढ़ में जमीन अधिग्रहण मामले में EOW का छापा, दशमेश बिल्‍डर्स के ठिकानों पर जांच जारी

Chhattisgarh Bharatmala Project Scam EOW Raid Update; छत्‍तीसगढ़ में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना से जुड़े एक मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित दशमेश बिल्डर्स

author-image
Sanjeet Kumar
CG EOW Raid

CG EOW Raid

CG EOW Raid: छत्‍तीसगढ़ में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना से जुड़े एक मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की है। मंगलवार को यह कार्रवाई तब हुई जब अधिकारियों को बिल्डर्स (CG EOW Raid) की गतिविधियों पर संदेहास्पद वित्तीय लेन-देन की जानकारी मिली।

Advertisment

EOW की टीम ने ऑफिस पहुंचते ही उसे सील कर दिया, जिससे अंदर मौजूद दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रह सकें। छापे के दौरान टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, कई महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल डाटा जब्त किया गया है, जिनमें परियोजना से संबंधित वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड शामिल हो सकते हैं।

सड़क निर्माण और अन्‍य गड़बड़ी की जांच

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भारतमाला योजना (CG EOW Raid) के अंतर्गत चल रही सड़कों और निर्माण परियोजनाओं में संभावित अनियमितताओं को लेकर की गई है। दशमेश बिल्डर्स इस परियोजना में एक ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है कि छापेमारी सीधे भारतमाला परियोजना से जुड़ी है या नहीं।

जांच जारी, ईओडब्ल्यू टीम तैनात

EOW की एक विशेष टीम फिलहाल बिल्डर्स के ऑफिस (CG EOW Raid) के भीतर मौजूद है और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG भारतमाला परियोजना घोटाला: EOW ने 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार, 220 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की आशंका

सात दिन पहले किया गया था सील

ईओडब्‍ल्यू की टीम के द्वारा सात दिन पहले इस ऑफिस (CG EOW Raid) को सील कर दिया था। अब इसकी जांच की जा रही है। टीम के द्वारा इस प्रोजेक्‍ट में जमीन अधिग्रहण के दौरान मुआवजा राशि वितरण में गड़बड़ी के आरोपों के बाद अब कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बीच इसमें चार अधिकारियों को भी अरोपी बनाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Board Result 2025: छात्रों का रिजल्‍ट बिगड़ने का डर, चिंता दूर करेगा माशिमं का यह नंबर; बस डायल करें और तनाव छू मंतर

Advertisment
eow raid Bharatmala Project CG EOW Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें