Advertisment

CG News: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा झटका, बिलासपुर हाईकोर्ट ने खारिज की राजस्व अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका

Chhattisgarh (CG) Bharatmala Project Scam Case Update; छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़े राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है।

author-image
Shashank Kumar
Bharatmala Project Scam CG High Court

Bharatmala Project Scam CG High Court

हाइलाइट्स 

  • हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत ठुकराई
  • भूमि अधिग्रहण में 600 करोड़ घोटाला
  • सभी राजस्व अधिकारी निलंबित
Advertisment

Bharatmala Project Scam: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतमाला परियोजना घोटाले से जुड़े राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। चीफ जस्टिस रमेशचंद्र सिन्हा की सिंगल बेंच ने सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। ये सभी अधिकारी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित हैं।

क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला

[caption id="attachment_922251" align="alignnone" width="1254"]Bharatmala Project Scam भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला[/caption]

रायपुर–विशाखापट्टनम के बीच बन रही भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण के दौरान राजस्व अधिकारियों पर भूमाफिया से मिलीभगत के आरोप लगे हैं। जांच में सामने आया कि अधिकारियों ने कई किसानों और भू-मालिकों को वास्तविक बाजार मूल्य से कई गुना ज्यादा मुआवजा राशि दिलवाई। इस हेराफेरी से सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Advertisment

जमानत याचिकाएं हुईं खारिज

मंगलवार को हाई कोर्ट ने आरोपित अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। जिन अधिकारियों की याचिकाएं खारिज हुई हैं, उनमें तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरतन, शशिकांत कुर्रे, डीएस उइके, रोशन लाल वर्मा और दीपक देव शामिल हैं। कोर्ट ने कहा कि यह मामला गंभीर आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसकी जांच अभी जारी है। ऐसे में आरोपियों को अग्रिम जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है।

EOW-ACB ने पेश किया था 8 हजार पेज का चालान

[caption id="attachment_922259" align="alignnone" width="1122"]EOW-ACB 8,000 page challan EOW-ACB 8,000 page challan[/caption]

इस घोटाले में EOW-ACB ने हाल ही में जिला विशेष अदालत में करीब 8,000 पेज का चालान पेश किया था। इसमें भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में हुई कथित हेराफेरी, मुआवजा वितरण में गड़बड़ी और लेनदेन से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं के सबूत शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG ED Raid: राजनांदगांव में ED ने कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा, रायपुर से 10 गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम

राज्य सरकार ने किया सभी को निलंबित

मामले के उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी आरोपित अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसियां अब फंड ट्रेल और निजी संपत्ति की भी जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सरकारी राशि किन माध्यमों से बाहर भेजी गई।

हाई कोर्ट ने कहा कि यह मामला न केवल सरकारी धन की हानि से जुड़ा है, बल्कि जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने वाला भी है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, आरोपितों को किसी तरह की राहत नहीं दी जा सकती।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Shikshak Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! 3 साल बाद 4708 शिक्षकों का भर्ती आदेश जारी, व्यापमं लेगा परीक्षा

Corruption Case bilaspur high court chhattisgarh high court Land Acquisition Scam anticipatory bail Bharatmala Project Scam EOW ACB Revenue Officer Raipur Visakhapatnam Road 600 Crore Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें