Advertisment

CG High Court: छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में हाईकोर्ट से मिली राहत, चार आरोपियों को तीन माह बाद मिली जमानत

CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भारतमाला मुआवजा घोटाले में हरमीत खनूजा सहित 4 आरोपियों को दी नियमित जमानत। तीन माह से रायपुर जेल में थे बंद।

author-image
Shashank Kumar
CG News Bharatmala project scam high court

CG High Court

CG High Court:छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाला (Bharatmala Project Scam) से जुड़े मामले में बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर से विशाखापट्टनम तक बनने वाली इस मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना (Infrastructure Project) के भूमि अधिग्रहण में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने बड़ी राहत दी है।

Advertisment

मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हरमीत खनूजा, विजय जैन, उमा तिवारी और केदार तिवारी की नियमित जमानत (Regular Bail Granted) मंजूर की है। ये सभी आरोपी पिछले तीन महीने से रायपुर जेल में बंद थे।

कानूनी अधिकार के तहत मिली जमानत

सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज परांजपे और सरफराज खान ने विस्तृत दलीलें पेश कीं। वकीलों ने अदालत को यह भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ जमानत न देने का कोई वैधानिक आधार नहीं है। मुख्य न्यायाधीश (CG High Court) ने इसे स्वीकारते हुए स्पष्ट किया कि यह कोई अंतरिम राहत नहीं है, बल्कि कानूनी अधिकार के तहत दी गई रेगुलर बेल (Legal Right to Bail) है।

43 करोड़ का मुआवजा घोटाला

ईओडब्ल्यू (EOW – Economic Offence Wing) की जांच में सामने आया है कि रायपुर से विशाखापट्टनम (Raipur to Visakhapatnam Corridor) तक बनने वाले हाईवे के लिए की गई भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में करीब 43 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। जमीनों को जानबूझकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर एनएचएआई (NHAI – National Highways Authority of India) को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया।

Advertisment

डॉक्युमेंट फर्जीवाड़े का खेल

जांच (CG High Court) में यह भी खुलासा हुआ कि कई दस्तावेजों को बैक डेट (Backdated Documents) में तैयार किया गया। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और रियल एस्टेट माफिया (Real Estate Mafia) के गठजोड़ ने मिलकर यह घोटाला रचा। कई किसानों को झूठे वादे कर जमीन अधिग्रहित करवाई गई और मुआवजा राशि की बंदरबांट कर ली गई।

हरमीत खनूजा की भूमिका मुख्य

ईओडब्ल्यू के अनुसार, हरमीत खनूजा की भूमिका इस घोटाले में सबसे प्रमुख मानी जा रही है। वह दशमेश इंस्टा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड (Dasmesh Insta Venture Pvt Ltd) नामक कंपनी का डायरेक्टर है, जो SDM शशिकांत कुर्रे की पत्नी भावना कुर्रे के साथ मिलकर संचालित की जा रही थी। हरमीत पर आरोप है कि उसने किसानों से संपर्क कर अधिक मुआवजा दिलाने का झांसा देकर ज़मीनें खरीदीं और सरकार से मोटी राशि वसूली।

सरकारी अधिकारियों पर भी शिकंजा

घोटाले की परतें खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने एसडीएम निर्भय कुमार साहू, दो तहसीलदार और तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निर्भय साहू को उस समय जगदलपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया गया था। इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrants) जारी किए गए हैं।

Advertisment

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में अब तक 10 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें हाल ही में जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के दो सेवानिवृत्त अधिकारी और चार अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:   पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे गिरफ्तार: ED ने चैतन्य बघेल को बर्थडे के दिन हिरासत में लिया, शराब घोटाला केस में कार्रवाई

क्या है भारतमाला परियोजना?

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'भारतमाला परियोजना' (Bharatmala Pariyojana) का उद्देश्य देशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना है। इसके अंतर्गत नई फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में रायपुर से विशाखापट्टनम तक 546 किमी लंबे फोरलेन हाइवे (Four-lane Highway) और दुर्ग से आरंग तक सिक्सलेन सड़क (Six-lane Road) प्रस्तावित है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:   ED ने चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया पेश: भूपेश, महंत समेत कई कांग्रेस नेता न्यायालय पहुंचे, कहा- लोकतंत्र कुचला जा रहा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 

CG HIGH COURT Chhattisgarh corruption case भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला Bharatmala Project Scam Chhattisgarh Land Acquisition Scam in Chhattisgarh High Court Bail News Harmeet Khanuja Bail Vishakhapatnam Raipur Highway Scam EOW Chhattisgarh News मुआवजा घोटाला छत्तीसगढ़ रायपुर विशाखापट्टनम कॉरिडोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें