Advertisment

भानुप्रतापपुर में धर्मांतरण का विरोध तेज: 5 गांवों के बाद घोटिया में भी लगा पादरी-पास्टर की नो एंट्री वाला नोटिस बोर्ड

CG Conversion Protest: भानुप्रतापपुर में धर्मांतरण का विरोध तेज, 5 गांवों के बाद घोटिया में भी लगा पादरी-पास्टर की नो एंट्री वाला नोटिस बोर्ड

author-image
Harsh Verma
CG Conversion Protest

CG Conversion Protest: भानुप्रतापपुर क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्राम घोटिया में ग्रामीणों ने ग्राम सभा प्रस्ताव पारित कर गांव की सीमा पर नोटिस बोर्ड लगा दिया है। इसमें साफ लिखा गया है कि गांव में पादरी और पास्टर (Pastor) का प्रवेश वर्जित है।

Advertisment

इससे पहले भी भानुप्रतापपुर के पांच गांवों में इसी तरह के नोटिस बोर्ड लगाए जा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धर्मांतरण (Conversion) की गतिविधियों से गांव की परंपराएं, रीति-रिवाज और आपसी सौहार्द पर असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में युवक ने रची मौत की झूठी कहानी: बीमा राशि के लिए नदी में छलांग का ड्रामा, चार दिन तक SDRF करती रही तलाश

लालच और झांसे से कराया जा रहा धर्मांतरण

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]publive-image ग्रामीणों का आरोप है- पैसे का झांसे देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है।[/caption]

Advertisment

ग्रामीणों का आरोप है कि भोले-भाले आदिवासी और ग्रामीणों को पैसे, नौकरी और बीमारी ठीक करने के झांसे देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसी कारण ग्रामीण अब एकजुट होकर इन गतिविधियों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि धर्मांतरण रोकना जरूरी है ताकि गांव की परंपरा और संस्कृति सुरक्षित रह सके।

सांस्कृतिक पहचान बचाने की कोशिश

गांवों में लगातार पादरी-पास्टर के खिलाफ ग्राम सभा प्रस्ताव पारित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी धार्मिक आस्था और संस्कृति को बचाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं। उनका साफ कहना है कि गांव की सरहद पर लगाए गए बोर्ड सिर्फ चेतावनी नहीं बल्कि उनके संकल्प का प्रतीक हैं।

संगठनों का भी विरोध

प्रदेश में कई हिंदू संगठन (Hindu Organizations) लगातार प्रार्थना सभाओं (Prayer Meetings) का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि शुक्रवार और रविवार को आयोजित होने वाली प्रार्थना सभाओं में हिंदू वर्ग के लोगों को बुलाकर उन्हें लालच दिया जाता है और धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण किया जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर: खुदकुशी करने पहुंची युवती की राहगीरों ने बचाई जान, बातों में उलझाकर किया रेस्क्यू.!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें