CG Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। बेरला ब्लॉक के इस शिक्षक पर उसी के स्कूल की शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए थे। आरोप है कि वह शिक्षिका (CG Teacher Suspended) को काफी समय से परेशान करता था। वह शिक्षिका को कॉल और गंदे मैसेज भी करता था। इतना ही नहीं यह टीचर स्कूल में भी शिक्षिका को परेशान करता था। वह उससे गंदी बातें भी करता था। इसकी शिकायत शिक्षिका ने डीईओ से की। डीईओ ने जांच के लिए टीम गठित की, इसकी जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बेमेतरा डीईओ ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया।
शिक्षिका को बार बार कर रहा था परेशान
बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के एक कन्या स्कूल में शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ था। इसी स्कूल में शिक्षिका पढ़ाती हैं। एलबी शिक्षक (CG Teacher Suspended) यशपाल सिंह राजपूत लंबे समय से शिक्षिका को परेशान कर रहा था। महिला टीचर ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल में जब वह उसे अकेली देख लेता था तो वह उसे परेशान करने लगता था। यही नहीं वह सार्वजनिक तौर पर गलत बातें करता था। महिला टीचर ने आगे यह भी शिकायत की है कि जब वह स्कूल में नहीं होकर घर होती तो वह उसे काम के ही कॉल करता और गंदे मैसेज करता था। इससे परेशान होकर महिला टीचर ने डीईओ से शिकायत की।
ये खबर भी पढ़ें: मकर सक्रांति के त्यौहार पर सबसे हटके दिखेंगी आप: जब पहनेंगी सूट के ये डिज़ाइन्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
जांच के बाद डीईओ ने किया सस्पेंड
डीईओ ने शिक्षिका की शिकायत पर जांच कमेटी का गठन किया। तीन सदस्यीय टीम ने इस शिकायत की जांच की। जांच में शिक्षक (CG Teacher Suspended) यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा महिला टीचर को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसकी पुष्टि होने के बाद यशपाल सिंह राजपूत को सस्पेंड कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: 10 सेकंड में ही दांतों की पूरी तरह सफाई कर देता है ये ब्रश