Bemetara News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। साजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत साजा वार्ड क्रमांक 13 में बीती रात मामूली पैसों के लेनदेन को लेकर दो पड़ोसियों में कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी ने रात में एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया।
आरोपी मालवेंद्र बनर्जी ने बोलेरो से कुचल डाला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मालवेंद्र बनर्जी (Malvendra Banerjee) और रतनु नेताम (Ratnu Netam) के बीच काफी वक्त से पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था। बीती रात करीब 9 बजे दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। गुस्से में मालवेंद्र ने अपनी बोलेरो (Bolero) गाड़ी निकाली और साजा-कोदवा रोड स्थित वर्मा पेट्रोल पंप (Verma Petrol Pump) के पास रतनु नेताम और उसके दो साथियों पर गाड़ी चढ़ा दी।
मौके पर मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
इस दर्दनाक हादसे में रतनु नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी मूलचंद शंकर यादव (Mulchand Shankar Yadav) और नरेश निषाद (Naresh Nishad) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Saja CHC) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
घटना के बाद मोहल्ले में गुस्सा, थाने का घेराव
इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष साजा थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग देर रात तक डटे रहे।
आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो भी जब्त
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मालवेंद्र मौके से बोलेरो समेत फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को कुछ घंटों में पकड़ लिया और बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
न्याय और मुआवजे की मांग
मोहल्ले के लोग इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं। उनका कहना है कि ऐसे सनकी लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोबारा न हो। लोग पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा
साजा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाने में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।