/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MCzVSXtQ-Bastar-Tourism.webp)
Bastar Tourism
Bastar Tourism: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अब पर्यटन की नई रफ्तार देखने को मिल सकती है। शबरी नदी किनारे बसे ग्राम दुब्बाटोटा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। खास बात ये है कि यहां बम्बू रॉफ्टिंग और कायकिंग जैसी रोमांचक (Bastar Tourism) गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जिससे न सिर्फ पर्यटक जुड़ेंगे, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
बस्तर वन वृत्त के सीसीएफ आरसी दुग्गा ने हाल ही में नर्सरी का निरीक्षण किया और गांव के युवाओं से बातचीत की। युवाओं ने भी पर्यटन को लेकर उत्साह दिखाया और कहा कि इससे गांव को नई पहचान मिलेगी।
दुब्बाटोटा गांव खूबसूरत
दुब्बाटोटा, सुकमा जिले में शबरी नदी किनारे बसा एक शांत और खूबसूरत (Bastar Tourism) गांव है। यहां वन विभाग की औषधीय पौधों वाली नर्सरी और एक सुंदर पार्क पहले से मौजूद है, जहां लोग पिकनिक के लिए आते हैं। अब इस जगह को और आकर्षक बनाने के लिए बम्बू रॉफ्टिंग जैसी गतिविधियां जोड़ी जा रही हैं। यह गांव ओडिशा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से सटा हुआ है, जिससे यहां बाहरी पर्यटकों के आने की अच्छी संभावनाएं हैं।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार
सीसीएफ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शबरी नदी (Bastar Tourism) के किनारे दुब्बाटोटा को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। इसमें गांव के बेरोजगार युवाओं को शामिल किया जाएगा। पर्यावरण की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। गांव के युवाओं का कहना है कि पर्यटन केंद्र बनने से उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। साथ ही, बस्तर की आदिवासी संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने का मौका भी मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yMqayeC3-CG-Bastar-Tourism-300x189.webp)
ये खबर भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मकान बनाने आवास की किस्त मिली तो खरीद ली बाइक; शादी में भी खर्च, अब 3600 हितग्राहियों पर होगा एक्शन!
पर्यटन के जरिए अर्थव्यवस्था को मजबूती
राज्य सरकार पहले ही कई पर्यटन स्थलों को चिह्नित कर चुकी है। दुब्बाटोटा जैसे नए स्थानों के जुड़ने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी। यहां रोजगार के साथ ही अन्य पर्यटकों के लिए भी कई तरह की सुविधाएं विकसित की जाएगी। वहीं यह स्थल पर्यटकों के लिए बड़ा रोमांचकारी होगा।
ये खबर भी पढ़ें: AC Usage Tips 2025: गर्मी में AC चलाने में न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा खतरा! जानें कितना और कैसे चलाएं एसी ?
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें