CG News: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। आदनार-वट्टेकाल की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाया गया भारी मात्रा में डंप सामान बरामद किया है।
जब्त सामान में विस्फोटक सामग्री भी शामिल
सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान 6 डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, और 3 बंडल बिजली वायर मिले हैं। ये सभी सामान विस्फोटकों को तैयार करने में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके अलावा मौके से 8 नक्सली वर्दियां, नक्सली साहित्य, और कई दवाइयां भी बरामद की गई हैं।
नक्सल गतिविधियों पर लग सकती है लगाम
बरामद सामान से साफ है कि नक्सली इन इलाकों में बड़ी साजिश की तैयारी में थे, लेकिन जवानों की मुस्तैदी से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। अधिकारियों का मानना है कि इस कार्रवाई से नक्सलियों की गतिविधियों पर कुछ हद तक नकेल कसने में मदद मिलेगी।
लगातार जारी है सर्चिंग
जानकारी के मुताबिक, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। नक्सलियों की मौजूदगी और अन्य ठिकानों का पता लगाने के लिए जंगल में गश्त बढ़ा दी गई है। यह कार्रवाई जवानों की सतर्कता और रणनीतिक तैयारी का नतीजा है, जिससे नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
CG News: गौतम गंभीर 13 अप्रैल को रायपुर में करेंगे CricFest 2025 का उद्घाटन, युवाओं को सिखाएंगे क्रिकेट की बारीकियां
CG CricFest 2025: छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा देने जा रहे CricFest 2025 का 13 अप्रैल से शुभारंभ हो रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार विश्व कप विजेता टीम के नायक गौतम गंभीर रायपुर पहुंचेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..