Bastar Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। ताजा मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। महिला नक्सली (Bastar Naxal Encounter) के पास से 303 राइफल भी बरामद की गई है।
पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे अभियान के दौरान चार महिला नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सल गतिविधियों की रीढ़ तोड़ने में सफल रहा है। अभी भी इलाके में ऑपरेशन जारी है। पहाड़ी इलाके में दोनों ओर से लगातार क्रॉस फायरिंग चल रही है।
बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने का दावा
पुलिस ने दावा किया है कि अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुठभेड़ के साथ-साथ नक्सलियों के सैकड़ों ठिकानों और बंकरों को भी ध्वस्त किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Boda Sabzi: बस्तर का काला सोना, जिसके सामने मशरूम-मटन की सब्जियां भी फेल, प्रोटीन से भरपूर है ये बोड़ा
ऑपरेशन में बहुस्तरीय फोर्स की भागीदारी
इस संयुक्त अभियान में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स), COBRA (Commando Battalion for Resolute Action) और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की टीमें शामिल हैं। इन बलों की समन्वित रणनीति (Bastar Naxal Encounter) और कार्रवाई से नक्सल मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: Sushasan Tihar 2025: बिना सूचना के बेमेतरा सहसपुर पहुंचे CM विष्णुदेव साय, हितग्राही अमरौतीन साहू के अतिथि बने