Advertisment

छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका: चित्रकोट से लेकर तीरथगढ़ तक, प्रशासन ने जारी किया पूरा ट्रैकिंग प्लान

CG Monsoon Trekking: छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को नजदीक से देखने का मौका, चित्रकोट से लेकर तीरथगढ़ तक, प्रशासन ने जारी किया पूरा ट्रैकिंग प्लान

author-image
Harsh Verma
CG Monsoon Trekking

AI Image

CG Monsoon Trekking: मानसून (Monsoon) के आते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) की खूबसूरती हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। बारिश के मौसम में झरने पूरे शबाब पर होते हैं, जंगलों में हरियाली चारों तरफ छा जाती है और पहाड़ियां भी निखर उठती हैं। इस बार बस्तर जिला प्रशासन (District Administration Bastar) ने इस प्राकृतिक खूबसूरती को नजदीक से देखने के लिए ‘मानसून ट्रैक’ (Monsoon Trek) योजना शुरू की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब जिला स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम लागू: GAD ने कलेक्टरों को डिजिटल पत्राचार का पालन अनिवार्य करने का दिया आदेश

झरने, पहाड़ और जंगल एक साथ देखने का मौका

अगर आप भी हैं घूमने के शौकिन तो बस्तर की नेचुरल ब्यूटी आपको बना देगी दीवाना

प्रशासन ने बताया है कि मानसून ट्रैकिंग (Monsoon Trekking) थीम पर चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Waterfall), तीरथगढ़ (Teerathgarh), चित्रधारा (Chitradhara), मेंदरीघूमर (Mendri Ghoomar) और मिचनार (Michnar) जैसे कई शानदार स्पॉट को शामिल किया गया है। यहां पर्यटकों को प्रशिक्षित गाइड (Trained Local Guide) भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जो स्थानीय संस्कृति और पौराणिक कहानियों से भी रूबरू कराएंगे।

कैसे पहुंचे बस्तर?

publive-image

अगर आप बस्तर घूमने का मन बना रहे हैं तो विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) से रेल सेवा (Rail Service) और हैदराबाद (Hyderabad) से सीधी विमान सेवा (Flight Service) हर दिन उपलब्ध है। दिल्ली (Delhi) से भी सप्ताह में दो दिन फ्लाइट चल रही है। इसके अलावा जगदलपुर (Jagdalpur) तक रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) और अंबिकापुर (Ambikapur) से नियमित बस सुविधा है।

Advertisment

ये हैं प्रमुख मानसून ट्रैक रूट्स

  1. चित्रकोट सर्किट (Chitrakote Circuit): दंडामी रिसॉर्ट से करबहार (Karbahar Mini Goa) तक 2 किमी का ट्रैक, बोटिंग (Boating) और शिवलिंग दर्शन के साथ झरने का दृश्य।

  2. मेंदरीघूमर से इंद्रावती नदी (Indravati River): 3 किमी में घना जंगल और नदी पार करने का रोमांच।

  3. मेंदरी से तामड़ाघूमर (Tamdaghoomar): 7 किमी डाउनवर्ड ट्रैकिंग, मगरमच्छ साइटिंग (Crocodile Sighting) और बर्ड वॉचिंग (Bird Watching)।

  4. तीरथा से बीजाकसा (Bijakasa): 2.5 किमी ट्रैक में बोटिंग, बोनफायर (Bonfire) और जनजातीय भोजन (Tribal Food)।

  5. बीजाकसा से मेंदरी: 8 किमी में झरने, घाटियां और जंगली जानवरों की झलक।

  6. मिचनार हिल्स (Michnar Hills) और कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान (Kanger Valley National Park): वॉटरफॉल और बर्ड वॉचिंग के लिए बेस्ट।

  7. कैलाश गुफा क्षेत्र (Kailash Cave Area): 4 किमी जंगल ट्रैकिंग, कैलाश झील (Kailash Lake)।

  8. तीरथगढ़ से रानीदरहा वॉटरफॉल (Ranidaraha Waterfall): 3 किमी जंगल ट्रैक।

  9. मालकेव ट्रैक (Malkew Trek): मादरकोंटा से तीरथगढ़ तक 8 किमी का ट्रैक।

  10. माचकोट और तिरिया: झीलों और झरनों का सुंदर नजारा।

जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

पर्यटक ज्यादा जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबर 9109188567 और 8962991988 पर कॉल कर सकते हैं। यह पहल ‘अन एक्सप्लोर्ड बस्तर’ (Unexplored Bastar) अभियान के तहत की जा रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 183 DEO और BEO का तबादला, रायपुर के नए DEO बने हिमांशु भारती

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें