Advertisment

छत्तीसगढ़ में बस्तर के विकास को मिली नई रफ्तार: केशकाल घाट में बनेगा 4 लेन का बाईपास, कठिन घाटी में सुगम सफर की तैयारी

CG Keshkal Ghat Bypass: छत्तीसगढ़ में बस्तर के विकास को मिली नई रफ्तार, केशकाल घाट में बनेगा 4 लेन का बाईपास, कठिन घाटी में सुगम सफर की तैयारी

author-image
Harsh Verma
CG Keshkal Ghat Bypass

CG Keshkal Ghat Bypass: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल (Bastar Region) के विकास को नई दिशा देते हुए केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। केशकाल घाट (Keskal Ghat) खंड में 307.96 करोड़ रुपये की लागत से 4 लेन बाईपास (4-lane bypass) के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है।

Advertisment

इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में जुलाई से स्कूल खोलने की मांग: सीएम साय ने क्या कहा? गर्मी की छुट्टियों का आज अंतिम दिन

ये दुनिया की सबसे सुन्दर घाटियों में से एक है, पग पग में भरा है रहस्य | Keshkal Valley was completed in ten years know about it, Google discover Chhattisgarh tourism Bastar

कठिन घाटी में सुगम सफर की तैयारी

यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) के हिस्से के रूप में बनेगा और कोंडागांव जिला (Kondagaon District) के केशकाल घाट क्षेत्र में यात्रियों को राहत देगा। यह परियोजना पेव्ड शोल्डर मानक (Paved Shoulder Standard) के अनुरूप होगी और इसकी लंबाई 11.380 किलोमीटर होगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह योजना बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसे बस्तर अंचल के लोगों के लिए ‘निर्णायक कदम’ बताया।


पर्यावरण और सुरक्षा दोनों को फायदा

बाईपास के निर्माण से वाहन चालकों को तेज, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा (Smooth and Safe Travel) का अनुभव मिलेगा। इससे शहरों के अंदर यातायात का दबाव कम होगा, जो अक्सर जाम और दुर्घटनाओं का कारण बनता है।

Advertisment

इसके साथ ही यह पहल पर्यावरणीय प्रदूषण (Environmental Pollution) को भी कम करने में मदद करेगी क्योंकि भारी वाहनों का आवागमन अब शहरी क्षेत्रों की बजाय बाईपास से होगा।

ये दुनिया की सबसे सुन्दर घाटियों में से एक है, पग पग में भरा है रहस्य | Keshkal Valley was completed in ten years know about it, Google discover Chhattisgarh tourism Bastar

कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि यह स्वीकृति बस्तर जैसे जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) तैयार करने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस बाईपास के जरिए पूरे बस्तर क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी (Road Connectivity) को नया आयाम मिलेगा।

स्थानीय नागरिकों को भी होगा लाभ

इस बाईपास से सिर्फ लंबी दूरी के यात्रियों को ही नहीं, बल्कि स्थानीय नागरिकों (Local Citizens) को भी लाभ मिलेगा। ट्रैफिक कम होने से सड़क दुर्घटनाओं और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी, जिससे शहरी जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भिलाई में फर्जी CBI अफसर बनकर 54.9 लाख रुपये की ठगी: लखनऊ से गिरफ्तार हुए 4 आरोपी, मास्टरमाइंड अब भी फरार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें