Advertisment

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मोबाइल गायब: SIT टीम ने फिर मर्डर लोकेशन पर की खोजबीन, फोन से भी खुलेंगे कई राज?

Journalist Mukesh Chandrakar: पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मोबाइल गायब, SIT टीम ने फिर मर्डर लोकेशन पर की खोजबीन, फोन से भी खुलेंगे कई राज?

author-image
Harsh Verma
Journalist Mukesh Chandrakar (1)

Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले की जांच जारी है। सरकार द्वारा गठित SIT की टीम एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंची और वहां के रूम नंबर 11 के सेप्टिक टैंक में जांच की।

Advertisment

टैंक के ऊपर से लेंटर हटाकर टीम ने गहनता से तफ्तीश की। हालांकि, अब तक मुकेश का मोबाइल नहीं मिला है। इस बीच SIT ने रूम नंबर 11 को सील कर दिया है।

तलाशी के दौरान बंद मिला था फोन

मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम करीब 7 बजे घर से लापता हो गए थे। उनके भाई युकेश ने 2 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुकेश के फोन की ट्रैकिंग शुरू की, लेकिन फोन बंद था।

50 करोड़ की सड़क की खबर, फिर सेप्टिक टैंक में मिली लाश; पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की Inside Story | Bastar Journalist Mukesh Chandrakar murdered Contractor got killed in ...

फिर भी उनकी आखिरी लोकेशन आसपास के इलाके में पाई गई। CCTV फुटेज में मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए नजर आए थे। पत्रकारों ने भी अपनी ओर से अलग-अलग जगहों पर मुकेश की तलाश की।

Advertisment
Gmail के जरिए मिली थी मुकेश की आखिरी लोकेशन

Gmail लोकेशन के जरिए मुकेश की आखिरी लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में पाई गई। इसके बाद पुलिस ने उसी आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस मिला, जहां बैडमिंटन कोर्ट था।

Google Maps पर कैसे जानें अपनी करंट लोकेशन? बेहद आसान है तरीका - Smartprix Bytes

जब पुलिस वहां पहुंची, तो पुरानी सेप्टिक टैंक में नया कांक्रीट किया हुआ पाया गया। इस पर शक होने के बाद टैंक को तोड़ा गया और मुकेश की लाश वहीं से बरामद हुई।

अय्याशी का अड्डा था बैडमिंटन कोर्ट

पुलिस ने हत्या के एक दिन बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, और मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, बैडमिंटन कोर्ट सुरेश और उसके भाइयों का अय्याशी का अड्डा था, जहां वे शराब पीते थे।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="579"]publive-image पत्रकार Mukesh chandrakar हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार[/caption]

वहां शराब की बोतलों के ढेर मिले हैं। इस परिसर में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, सिवाय उनके जिने सुरेश, दिनेश या रितेश अपने साथ लाते थे। सुरेश ने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में करीब 10 से 12 कमरों को स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया था, जबकि आसपास कई घर भी स्थित हैं।

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ धान खरीदी: CM विष्‍णुदेव साय का ऐलान- किसानों को देंगे 800 रुपए प्रति क्विंटल अंतर की राशि; जानें कब मिलेगी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें