रायपुर / कांकेर।‘CG Bastar Fighters’ छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर जिले में तैनात करने के लिए गठित राज्य पुलिस की नयी विशेष इकाई ‘बस्तर फाइटर्स’ में 2100 कांस्टेबल चुने गये हैं जिनमें नौ ट्रांसजेंडर भी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पहली बार बस्तर रेंज में हुई भर्ती
राज्य पुलिस ने पहली बार बस्तर रेंज में तैनाती के लिए ट्रांसजेंडर लोगों की भर्ती की है। पुलिस का मानना है कि ये लोग आदिवासी बहुल क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था में नया आयाम जोड़ेंगे। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने चयन पर इन लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि तृतीय लिंगी समुदाय के चयनित नौ लोगों में आठ कांकेर के हैं और एक बस्तर जिले से है।