Advertisment

बस्तर की बेटी का राष्ट्रीय मंच पर सम्मान: PM मोदी ने डॉ जयमति कश्यप को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान से किया सम्मानित

Chhattisgarh News: बस्तर की बेटी का राष्ट्रीय मंच पर सम्मान, PM मोदी ने डॉ जयमति कश्यप को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान से किया सम्मानित

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) क्षेत्र की प्रसिद्ध जनजातीय कलाकार डॉ. जयमति कश्यप (Dr. Jaymati Kashyap) को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई सम्मान (Devi Ahilyabai National Award 2024) से सम्मानित किया गया।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वयं उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इस सम्मान के जरिए बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महिला नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।

भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा  लहराकर किया दो लाख महिलाओं को संबोधित, इंदौर मेट्रो व नए ...

सम्मान से भावुक हुईं डॉ. जयमति कश्यप

सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. जयमति कश्यप ने कहा, “कल दोपहर पता चला कि मुझे यह सम्मान मिलने जा रहा है, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।” उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरा नहीं, बस्तर की हर महिला का सम्मान है, जो अपनी कला और संस्कृति को सहेज कर आगे बढ़ रही है।

शिक्षा से खत्म हो सकता है नक्सलवाद

डॉ. कश्यप ने नक्सलवाद (Naxalism) के मुद्दे पर कहा कि “शिक्षा का प्रचार-प्रसार अच्छा हो जाएगा, तो नक्सलवाद जल्द खत्म हो जाएगा। लड़कियां भी शिक्षित होंगी, तो वे हथियार नहीं, किताबें उठाएंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार शिक्षा और संस्कृति को समान महत्व दे तो जनजातीय क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।

Advertisment

बस्तर की कला को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

8 विषयों पर पीएचडी करने वाली पहली आदिवासी महिला डॉ जयमति कश्यप

डॉ. जयमति कश्यप लंबे समय से बस्तर की जनजातीय कला और संस्कृति (Tribal Art and Culture) को बढ़ावा देने में जुटी हैं। उन्होंने देश-विदेश में कई कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और बस्तर की लोककला को एक नई पहचान दी है। उनकी यह उपलब्धि उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बृजमोहन अग्रवाल को सौंपा नया दायित्व: FCI छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति के बनाए गए अध्यक्ष

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें