Advertisment

CG Pankh Award 2025: छत्तीसगढ़ के 33 खिलाड़ियों के सपनों को लगे पंख, CM साय ने कहा- बंसल न्यूज की सराहनीय पहल

Chhattisgarh (CG) Bansal News Pankh Award 2025 LIVE Updates: रायपुर में शुरू हुआ पंख पुरस्कार समारोह, मुख्यमंत्री साय और मंत्री गण 33 जिलों के 33 होनहार खिलाड़ियों को कर रहे सम्मानित।

author-image
Shashank Kumar
CG Bansal News Pankh Award 2025 LIVE Updates CM Vishnudeo Sai

CG Bansal News Pankh Award 2025 LIVE Updates CM Vishnudeo Sai

CG Bansal News Pankh Award 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को सम्मान देने और प्रोत्साहित करने के लिए पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025 (Pankh Khel Uplabdhi Puraskar 2025) का भव्य आयोजन आज 20 जून शुक्रवार को रायपुर के होटल सायाजी में हुआ। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ और इसमें प्रदेश के 33 जिलों से चयनित 33 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Advertisment

इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और मनोबल बढ़ाया। साथ हीं बंसल न्यूज को इस खास कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। CM साय के अलावा इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की यादगार तस्वीरें..

[caption id="attachment_842904" align="alignnone" width="1097"]CM Vishnudeo Sai बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल ने सीएम साय को दिया स्मृति चिन्ह[/caption]

[caption id="attachment_842896" align="alignnone" width="1158"]Tank Ram Verma खेल मंत्री टंकराम वर्मा को स्मृति चिन्ह देते हुए बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल, साथ में उप मुख्यमंत्री अरूण साव (दाएं)[/caption]

Advertisment

लाइव अपडेट्स..

12.40 PM

कार्यक्रम में प्रदेश के 33 जिलों से चयनित 33 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर पुरस्कृत किया गया।

[caption id="attachment_842894" align="alignnone" width="1043"]Vidhan Sabha Speaker Dr. Raman Singh awarding the player खिलाड़ी को पुरस्कृत करते हुए विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मंत्री टंकराम वर्मा, अरूण साव और किरण देव[/caption]

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के खिलाड़ियों को मिला हौसलों को पंख

छत्तीसगढ़ में आयोजित पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025 समारोह (PANKH Award 2025) में राज्य के 33 ज़िलों से चयनित 33 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ये सभी खिलाड़ी कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। बंसल न्यूज़ द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में हर जिले से एक खिलाड़ी को चुना गया, जो विभिन्न खेलों में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_842895" align="alignnone" width="1109"]publive-image खिलाड़ी को 50 हजार रुपये का चेक प्राइस देते हुए डायरेक्टर पार्थ बंसल और न्यूज हेड शरद द्विवेदी[/caption]

बिलासपुर-बेमेतरा और रायपुर के खिलाड़ी भी शामिल

बेमेतरा जिले से कोमल पाटिल (14 वर्ष) को सॉफ्टबॉल के लिए, राजनांदगांव से हिमांशु मल्लिक (15 वर्ष) को हॉकी में, बिलासपुर की इशिका चौहान (16 वर्ष) और कवर्धा की संध्या कौशिक (12 वर्ष) को बेसबॉल के क्षेत्र में, रायपुर की अल्फिया खान (17 वर्ष) को फुटबॉल, सक्ती के शौर्य (14 वर्ष) को हैंडबॉल और बालोद की ज्योति चौरका (18 वर्ष) को फुटबॉल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वहीं सरायगढ़-बिलासपुर की कुसुम सोनवानी (14 वर्ष), मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमीरी की लक्ष्मी (16 वर्ष) को एथलेटिक्स के लिए, सुरजपुर की ट्विंकल साहू (17 वर्ष) और कोरिया की धनेश्वरी (18 वर्ष) को कबड्डी के लिए, जांजगीर-चांपा के शिवम कुमार (16 वर्ष) और रायगढ़ के आर्यन पन्ना (15 वर्ष) को फुटबॉल में, सरगुजा की अनामिका चौबे (14 वर्ष) को बास्केटबॉल और कोंडागांव के हेमवती नाग (16 वर्ष) को जूडो में पंख पुरस्कार दिया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_842897" align="alignnone" width="1052"]publive-image खिलाड़ी को पुरस्कृत करते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा, उप-मुख्यमंत्री अरूण साव और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह[/caption]

दुर्ग-बीजापुर-बस्तर के खिलाड़ियों को मिला सम्मान

दुर्ग के प्रेम पटेल (17 वर्ष) को जिम्नास्टिक, बालौदा बाजार की भूमिका डोंडे (17 वर्ष) को कुराश, बलरामपुर की गायत्री भगत (16 वर्ष) को फुटबॉल में, बीजापुर के राकेश कत्री (16 वर्ष) को सॉफ्टबॉल, दंतेवाड़ा के दिनेश मौर्य (13 वर्ष) को हॉर्स राइडिंग में, धमतरी की कुमुद यादव (17 वर्ष) को रेसलिंग, गरियाबंद की गायत्री निषाद (14 वर्ष) को एथलेटिक्स में, बस्तर की विशाखा कश्यप (16 वर्ष) को हॉकी, जशपुर की आकांक्षा रानी (16 वर्ष) को क्रिकेट में कांकेर की सीमा कुमेटी (15 वर्ष) को रेसलिंग, कोरबा के प्रेम प्रकाश (17 वर्ष) को आर्चरी में उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान मिला।

[caption id="attachment_842898" align="alignnone" width="1131"]publive-image खिलाड़ी और उनके परिजनों के साथ डिप्टी सीएम अरूण साव, डॉ रमन सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव[/caption]

महासमुंद की तारीनी साहू (13 वर्ष) को नेटबॉल और मुंगेली के गोपाल भास्कर (18 वर्ष) को जेवेलिन थ्रो, नारायणपुर के मनु ध्रुव (16 वर्ष) को मल्लखंभ और सुकमा की रेणुका तेलम (18 वर्ष) को सॉफ्टबॉल, खैरागढ़ की नेमा निशाद (17 वर्ष) को खो-खो, मांनपुर-मोला-अंबागढ़ चौकी की हीना सोरी (16 वर्ष) को नेटबॉल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की प्रीति सालन (16 वर्ष) को कबड्डी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला। PANKH Award 2025 ने इन खिलाड़ियों को केवल सम्मान नहीं, बल्कि नई उड़ान दी है – जो संघर्ष से आगे निकलकर सपनों को हकीकत बनाने की प्रेरणा है।

[caption id="attachment_842906" align="alignnone" width="1083"]publive-image सभी सम्मानित खिलाड़ियों के साथ छग मंत्री किरण देव, डॉ रमन सिंह, सीएम विष्णुदेव साय, अरूण साव व अन्य[/caption]

12.20 PM

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने पंख खेल पुरस्कार समारोह में पहुंचकर छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया। यह आयोजन रायपुर के होटल सायाजी (Hotel Sayaji in Raipur) में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को सम्मान देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि और चर्चित चेहरा CM विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और मनोबल बढ़ाया। साथ हीं बंसल न्यूज को इस खास कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। CM साय ने इस दौरान यह कहा कि पिछले 3 साल से बंसल न्यूज जो कार्यक्रम कर रहा है, वह सराहनीय है और ऐसे और भी कार्यक्रम कराने चाहिए ताकि खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके।

[caption id="attachment_842698" align="alignnone" width="1076"]CM Vishnudeo Sai reached the Pankh Sports Awards ceremony पंख खेल पुरस्कार समारोह में पहुंचे CM विष्णुदेव साय[/caption]

12.00 PM

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Assembly Speaker and former Chief Minister Dr. Raman Singh) भी शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान खिलाड़ियों की समस्याएं भी सुनी और उसके जल्द से जल्द निदान के लिए आश्वस्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ रमन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि

[caption id="attachment_842712" align="alignnone" width="1064"]Assembly Speaker and former Chief Minister Dr. Raman Singh Assembly Speaker and former Chief Minister Dr. Raman Singh[/caption]

11.30 AM

कार्यक्रम में जगदलपुर विधान सभा के सदस्य और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) उपस्थित हुए। उन्होंने इस दौरान बच्चों को और बंसल न्यूज को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

[caption id="attachment_842677" align="alignnone" width="1049"]kiran deo कार्यक्रम के दौरान किरण देव[/caption]

11.00 AM

पंख अवॉर्ड के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा (Minister of Sports and Youth Welfare of Chhattisgarh Tank Ram Verma) भी उपस्थित हुए। उन्होंने इस भव्य आयोजन में एक हरि भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया। टंकराम वर्मा ने इस दौरान बच्चों से बातचीत भी की।

[caption id="attachment_842674" align="alignnone" width="1060"] class="wp-image-842674" src="https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/Tankram-Verma.webp" alt="Tank Ram Verma" width="1060" height="841" /> पंख अवॉर्ड के दौरान Tank Ram Verma भजन गाते हुए[/caption]

10:30 AM

पंख अवॉर्ड के इस आयोजन में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (Forest And Climate Change Minister) केदार कश्यप (Kedar Nath Kashyap) और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Chhattisgarh Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) का आगमन हुआ है। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने खेल को लेकर और बच्चों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।

[caption id="attachment_842687" align="alignnone" width="1110"]Director of Bansal News Parth Bansal felicitating Minister Kedar Kashyap मंत्री केदार कश्यप को सम्मानित करते हुए बंसल न्यूज के डायरेक्टर पार्थ बंसल[/caption]

[caption id="attachment_842691" align="alignnone" width="1078"]publive-image बच्चों से मुलाकात करते हुए मंत्री श्याम बिहारी[/caption]

10:00 AM

इस भव्य आयोजन से पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय गीतों को तवज्जो दी गई।

मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री होंगे विशेष अतिथि

इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। खेल मंत्री टंकराम वर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव विशेष अतिथि होंगे।

संघर्षरत खिलाड़ियों को मिल रही नई उड़ान

‘पंख पुरस्कार’ उन खिलाड़ियों को समर्पित है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं लेकिन अपने खेल कौशल से प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पुरस्कार बंसल न्यूज की अनूठी पहल है, जो ऐसे युवाओं को मंच, पहचान और आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।

कार्यक्रम स्थल पर खेलप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और सम्मानित नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बंसल न्यूज द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है और लोग पूरे जोश के साथ प्रतिभाओं का सम्मान देख रहे हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बंसल न्यूज का बड़ा आयोजन पंख पुरस्कार 2025: छत्तीसगढ़ के 33 होनहार खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान, CM साय होंगे मुख्य अतिथि

CG Pankh Award 2025

CG Pankh Award 2025: छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बंसल न्यूज (Bansal News) 20 जून को रायपुर में पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025 (Pankh Khel Uplabdhi Puraskar 2025) का आयोजन करने जा रहा है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

vishnu deo sai cm vishnudeo sai Pankh Award 2025 CG Pankh Award Chhattisgarh Talented Players Bansal News Sports Award छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार रायपुर पुरस्कार समारोह CG Bansal News Pankh Award 2025 LIVE Updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें