Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में बैंक हॉलिडे: जनवरी 2025 में साप्‍ताहिक अवकाश को मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टी

CG Bank Holiday January: छत्‍तीसगढ़ में बैंक हॉलिडे: जनवरी 2025 में साप्‍ताहिक अवकाश को मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bank Holiday January

CG Bank Holiday January

CG Bank Holiday January: 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद नया साल शुरू हो जाएगा। 12.01 बजे नए साल के साथ तारीख भी बदल जाएगी। इस नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकों में कितने दिन अवकाश रहेगा। इस बारे में आज हम आप को बता रहे हैं। जनवरी महीने में पड़ने वाले त्‍यौहार और साप्‍ताहिक अवकाश को मिलाकर छत्‍तीसगढ़ में कुल 15 दिन ही बैंक बंद रहेंगे।

Advertisment

इन पंद्रह दिनों में अलग-अलग तारीखों में नेशनल हॉलिडे, स्‍टेट हॉलिडे (CG Bank Holiday January) रहेंगे। यदि बैंक में कोई जरूरी काम हो तो समय से निपटा लें। इतना ही नहीं जब भी बैंक पहुंचे, उससे पहले ये जरूर जान लें कि बैंक बंद है या चालू? बैंक के कन्‍फर्म होने के बाद ही बैंक पहुंचे।

इन त्‍यौहारों के चलते रहेगा बैंकों में अवकाश

जानकारी के अनुसार बैंकों (CG Bank Holiday January) में जो अवकाश निर्धारित किए गए हैं, उन छुट्टियों को राष्‍ट्रीय व क्षेत्रीय त्‍यौहारों को ध्‍यान में रखकर तय किए गए हैं। इसी के चलते जनवरी 2025 में 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती है। इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसी के साथ ही 11 जनवरी दूसरा शनिवार अवकाश, 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती, 13 जनवरी लोहड़ी, 14 जनवरी मकर संक्रांति एवं पोंगल, 15 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस, 22 जनवरी इमोइन, 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, महीने के चौथे शनिवार (25 जनवरी) को भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

देखें बैंकों में अवकाश की लिस्‍ट...

Bank Holiday January

ये खबर भी पढ़ें: Raipur : रेलवे ने जारी किया ट्रेनों का बदला हुआ समय, 5 से 10 मिनट पहले आएंगी ट्रेन

Advertisment
CG Bank Holiday January cg bank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें