Advertisment

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस: मां-बेटी का दोनों भाई के साथ था अफेयर, युवती ने शादी के लिए मना किया तो कर दी हत्‍या

Balrampur Triple Murder Case: मां-बेटी का दोनों भाई के साथ था अफेयर, युवती ने शादी के लिए मना किया तो कर दी हत्‍या, महिला की बेटी से आरिफ ने विवाह करने का प्रस्‍ताव रखा। बेटी ने शादी से इनकार कर दिया।

author-image
Sanjeet Kumar
Balrampur Triple Murder Case

Balrampur Triple Murder Case

Balrampur Triple Murder Case: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर में ट्रिपल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मां-बेटी और बेटे की हत्‍या के आरोपी मोख्तार और उसके भाई आरिफ को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि झाड़-फूंक को लेकर मोख्‍तार का मृतकों के घर आना जाना रहता था। इस दौरान उसका महिला से प्रेम संबंध बन गया। वहीं आरोपी के भाई आरिफ का अफेयर महिला की बेटी से हो गया।

Advertisment

महिला की बेटी से आरिफ (Balrampur Triple Murder Case) ने विवाह करने का प्रस्‍ताव रखा। बेटी ने शादी से इनकार कर दिया। इतना होता तो ठीक था, लेकिन पूछताछ में पुलिस को जो पता चला वह हैरान कर देने वाला था। उक्‍त युवती का दूसरे युवकां के साथ ही अफेयर का शक था। इससे नाराज दोनों भाइयों ने इनकी हत्‍या की साजिश रची और ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया।

दोनों आरोपियों को भेजा जेल

इस ट्रिपल मर्डर (Balrampur Triple Murder Case) मामले में पुलिस ने पहले सिर्फ एक आरोपी मोख्तार को अरेस्‍ट किया था। इसमें खुलासा किया कि भाई आरिफ महिला की बेटी और उसके परिवार पर पैसे खर्च करने लगा था, वह घर पैसे नहीं भेज रहा था। इससे उस परिवार को खत्‍म कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी मोख्तार, उसके भाई आरिफ को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Health Tips: खाना खाने के बाद अक्‍सर लोग कर बैठते हैं ये गलतियां, जिससे पेट हमेशा रहेगा खराब, जानें वजह

Advertisment

घुमाने के लिए परिवार को लाया था आरोपी

जानकारी के अनुसार बीते 26 सितंबर को मुख्‍य आरोपी कुसमी (Balrampur Triple Murder Case) पहुंचा, उसने मां, बेटी और बेटे को बेतला नेशनल पार्क, गढ़वा घूमाने का झांसा दिया और उन्‍हें बाइक में बैठाकर वह चांदो से होते हुए बलरामपुर लेकर आया। यहां पर चांदो में चारों आरिफ से मिले। आरिफ चांदो से करचा पहुंचा। वह वहां से रात में मोख्तार के घर बलरामपुर गया।

कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने जानकारी दी कि मोख्तार के घर पांचों ने साथ खाना खाया। इसके बाद युवती, महिला और उसका बेटा सो गए थे। इसके बाद आरिफ ने प्रेमिका युवती के पेट में चाकू मारा उसकी चीख सुनकर उसकी मां जाग गई तो मोख्तार ने उसके और युवती के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद मां-बेटी को बेहोशी में दोनों भाई बाहर लेकर आए और कुल्‍हाड़ी से गले पर भी बार किया। तभी 5 साल के बेटे की भी नींद खुल गई, इस पर दोनों भाइयों ने उसके सिर पर वार कर उसे भी मार डाला।

नाले में फेंक दिया था शव

तीनों की हत्‍या के बाद मोख्तार-आरिफ (Balrampur Triple Murder Case) ने तीनों के शव को खेत के पास के नाले में फेंक दिया। इसके बाद दोनों भाग निकले। दोनों आरोपियों को अरेस्‍ट करने के बाद उनके कब्जे से टांगी और चाकू जब्‍त किया। कुसमी पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की। जहां से उन्हें राजपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दोनों को जेल भेज दिया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP-CG By Election Result Live: MP-CG उपचुनाव के लिए काउंटिंग, 14 राज्यों की 48 सीटों पर उपचुनाव 

love jihad love affair Chhattisgarh Murder Case Balrampur police Balrampur Triple Murder Case Mother-Daughter-Son Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें