CG Balrampur Patwari Bribe: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पटवारी को घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। वाड्रफनगर तहसील के बरतीकला क्षेत्र के पटवारी हेमंत कुजूर (CG Balrampur Patwari Bribe) पर आरोप है कि उसने जमीन सीमांकन के नाम पर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 8,000 रुपए की घूस लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कई महीनों से अपनी जमीन का सीमांकन (CG Balrampur Patwari Bribe) करवाने के लिए पटवारी के पास भटक रहा था, लेकिन पटवारी ने काम करने के लिए 10,000 रुपए की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को दी, तो एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope: शुक्र और मंगल कन्या को दिलाएंगे धन लाभ, शनि-बुध सिंह पर दिखाएंगे असर, तुला-वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल
ACB ने पटवारी के खिलाफ दर्ज किया केस
ACB ने पटवारी हेमंत कुजूर के खिलाफ भ्रष्टाचार (CG Balrampur Patwari Bribe) निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। घूस के रूप में लिए गए 8,000 रुपए सबूत के तौर पर जब्त किए गए हैं। पटवारी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसी के साथ ही अन्य जांच भी पटवारी के द्वारा की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG में रेलवे का फैसला: रायपुर मंडल की 9 ट्रेनें रद्द, 8 रेल में जोड़े अतिरिक्त कोच, इन रूट्स के यात्रियों को परेशानी