Advertisment

बलरामपुर में सीमांकन के दौरान पटवारी से मारपीट: कब्जाधारियों ने जातिसूचक गालियां दी और पत्थर से किया हमला, 2 गिरफ्तार

Balrampur Patwari Attack: बलरामपुर में सीमांकन के दौरान पटवारी से मारपीट, कब्जाधारियों ने जातिसूचक गालियां दी और पत्थर से किया हमला, 2 गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Balrampur Patwari Attack

Balrampur Patwari Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ग्राम जतरों (Gram Jatro) में सीमांकन कार्य के दौरान एक पटवारी पर पत्थर से हमला किया गया और उसे जातिसूचक गालियां दी गईं।

Advertisment

पीड़ित पटवारी ने थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिहारी दंपत्ति के नाम 459 सरकारी-निजी प्लॉट: सरकारी मिस्टेक से बने करोड़पति, असली जमीन मालिक काट रहे चक्कर

[caption id="" align="alignnone" width="634"]publive-image पीड़ित पटवारी ने थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई[/caption]

Advertisment
सरकारी जमीन पर बनना था आंगनबाड़ी भवन

घटना सुशासन तिहार (Good Governance Festival) के दौरान हुई, जब ग्राम जतरों के सरपंच (Sarpanch) और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन (Anganwadi Building) के लिए शासकीय जमीन की मांग की थी। इस मांग को पूरा करने के लिए भूमि का सीमांकन किया जा रहा था।

इसी दौरान कब्जाधारी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और उनके पिता ने इस कार्य का विरोध करते हुए पटवारी पर हमला कर दिया।

पत्थर से हमला और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

पटवारी ने बताया कि सीमांकन करते समय युवराज और उनके पिता ने पहले तो उन्हें रोकने की कोशिश की, फिर जातिसूचक गालियां (Casteist Slurs) दीं और बात बढ़ने पर पत्थर से हमला (Stone Attack) कर दिया। मौके पर मौजूद सरपंच ने विवाद को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने।

Advertisment
पटवारी संघ ने दर्ज कराई FIR, पुलिस जांच में जुटी

हमले से आहत पटवारी ने पटवारी संघ (Patwari Union) के साथ थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर मामले की जांच (Investigation) शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों पर राजकीय कार्य में बाधा, एससी-एसटी एक्ट, और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट: 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी, इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें