CG Hashish Smuggling Case: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 9 लाख रुपये कीमत का 92 किलो गांजा बरामद किया है और चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वाड्रफनगर में चालाया गया जांच अभियान
पुलिस को इस तस्करी की जानकारी एक मुखबिर के जरिए मिली थी, जिसके बाद वाड्रफनगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान (Intensive Investigation Campaign) चलाया गया। आरोपियों ने गांजा को 12 बड़े बैगों में भरकर एक महिंद्रा बस के जरिए छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी के चलते बस को समय रहते रोका गया और तलाशी के दौरान गांजा बरामद (Hashish Seized In Balrampur) कर लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, और पूछताछ में आगे कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
वाड्रफनगर एसडीओपी ने मीडिया से की बातचीत
वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने बस को रोका और गांजा जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
CG Digital Arrest Scam: जांजगीर में रिटायर्ड क्लर्क के साथ साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लूटे 32 लाख से ज्यादा
CG Janjgir Retired Clerk Cyber Thug Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक रिटायर्ड क्लर्क को “डिजिटल अरेस्ट” का डर दिखाकर 32 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..