हाइलाइट्स
चरवाहे से मारपीट की, फिर बांधकर भागे
41 बकरे और बकरी लूट ले गए लुटेरे
15 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
CG Bakri: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक चौंकाने वाली लूट की घटना सामने आई है। बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक चरवाहे को बंधक बनाकर 91 बकरियां लूट लीं। यह घटना न केवल क्षेत्र में हड़कंप (CG Bakri) मचा दिया है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अब लुटेरे गहने, पैसे और गाड़ियों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि जानवरों को भी निशाना बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 7 मार्च को दोपहर 12 बजे पटेवा जंगल (CG Bakri) में घटी। पीड़ित रामकैलाश पाल, जो पटेवा जंगल के पास रहता है, अपने 41 बकरों और गांव के अन्य लोगों के पालतू पशुओं को चराने जंगल गया था। तभी कुछ अज्ञात लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया। लुटेरों ने रामकैलाश को अकेला पाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने 91 बकरियों को लूटकर फरार हो गए।
14 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत (CG Bakri) दर्ज कराई। हालांकि, 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़ित ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर टीम की मदद से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: MP में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, इन 30 जिलों में बदला रहेगा मौसम
कार्रवाई न करने से क्षेत्र में बढ़ती असुरक्षा
यह घटना क्षेत्र में बढ़ती असुरक्षा को उजागर करती है। लुटेरों (CG Bakri) का जानवरों को निशाना बनाना एक नई चिंता का विषय है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीड़ित रामकैलाश पाल ने कहा कि उसकी मेहनत की कमाई उससे छीन ली गई है। उसने प्रशासन से न्याय और अपनी बकरियों को वापस लाने की मांग की है। कार्रवाई न होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: बस्तर में सड़कें खराब हैं तो इस नंबर पर करें शिकायत, CG में केंद्रीय टीम करेगी जांच