Balrampur Ganesh Visarjan Incident: बलरामपुर (Balrampur) जिले के राजपुर (Rajpur) में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के मौके पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। 15 वर्षीय प्रवीण गुप्ता (Praveen Gupta) डीजे (DJ) की धुन पर नाचते-नाचते अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल राजपुर (Civil Hospital Rajpur) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़: 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला ढेर, पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया
डॉक्टरों ने जताई हार्ट अटैक की आशंका
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई हो सकती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। अचानक हुई इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के लगभग 20 मिनट तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। उनकी मानें तो समय पर इलाज मिल जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी। गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घेराव
स्थानीय लोग और मृतक के परिजन सिविल अस्पताल राजपुर (Civil Hospital Rajpur) का घेराव कर डॉक्टर को हटाने की मांग पर अड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर व्यवस्था के कारण आए दिन मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इस घटना ने इलाके की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: जगदलपुर सर्किट हाउस विवाद: मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी से मारपीट का आरोप, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने