/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balrampur-Fire-Accident.webp)
Balrampur Fire Accident
हाइलाइट्स
झारखंड के पटाखा दुकान में लगी आग
आग के कारण बाहर नहीं आ पाए बच्चे
आग लगने की वजह का नहीं चला पता
Balrampur Fire Accident: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दुकान में लगी आग से पांच लोगों की मौत हो गई। यह घटना झारखंड के गोदरमाना स्थित एक पटाखा दुकान में हुई। आग लगने के बाद दम घुटने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई।
घटना झारखंड के गोदरमाना में एक पटाखा दुकान (Balrampur Fire Accident) में हुई। आग लगने के बाद दुकान में मौजूद लोगों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर मौजूद
[caption id="attachment_774087" align="alignnone" width="621"]
बलरामपुर में पटाखा दुकान में दम घुटने से दो बच्चों की भी मौत (स्रोत: सोशल मीडिया)[/caption]
घटना के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड (Balrampur Fire Accident) की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों राज्यों की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं हादसे के बाद मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे और तीन वयस्क शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ एनर्जी इन्वेस्टर्स समिट: अगले 5 साल में 3 लाख करोड़ का होगा निवेश, प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार
अस्पताल में डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण दम घुटना था।
आग पर पाया काबू
आगजनी की घटना के बाद मौके पर दो राज्यों (Balrampur Fire Accident) की पुलिस पहुंच गई। वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जहां दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। टीम ने काफी मशक्कत की, इसके बाद आग पर काबू पाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर ED रेड पर बवाल: भिलाई में नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे अधिकारी, कांग्रेसियों का हंगामा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें