Advertisment

बलरामपुर के DSP याकूब मेमन को रेप केस में अग्रिम जमानत: महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया है आरोप, जानें पूरा मामला

Balrampur DSP Rape Case: बलरामपुर के DSP याकूब मेमन को रेप केस में अग्रिम जमानत, महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया है आरोप, जानें पूरा मामला

author-image
Harsh Verma
Balrampur DSP Rape Case

Balrampur DSP Rape Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में तैनात डीएसपी याकूब मेमन (DSP Yakoob Memon) पर बीते दिनों एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए।

Advertisment

महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसका दुष्कर्म (Rape) किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) किया। इस शिकायत के बाद टिकरापारा थाना (Tikrapara Police Station) रायपुर (Raipur) में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : 3200 करोड़ की अवैध बिक्री, 28 अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, ईओडब्ल्यू कोर्ट ने दी जमानत

कोर्ट से मिली राहत

सोमवार को रायपुर सत्र न्यायालय (Raipur Sessions Court) में इस केस की सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने डीएसपी याकूब मेमन को अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) दे दी। कोर्ट ने साफ किया कि जांच के दौरान अधिकारी को सहयोग करना होगा।

Advertisment

पीड़िता के आरोप

महिला का कहना है कि रायपुर में पोस्टिंग के दौरान अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर डराता रहा। महिला का दावा है कि वह टिकरापारा स्थित मेमन के मकान में किराए पर रहती थी। बलरामपुर में पदस्थापना होने के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा।

डीएसपी की सफाई

याकूब मेमन ने सरगुजा आईजी (Surguja IG) को दी अपनी शिकायत में महिला पर हनीट्रैप (Honeytrap) का आरोप लगाया। उनका कहना है कि महिला ने पहले आर्थिक मदद के नाम पर नजदीकियां बढ़ाईं और बाद में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

डीएसपी के अनुसार, महिला ने वीडियो कॉल (Video Call) के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट (Screenshot) लिया और उसे दिखाकर पैसे वसूलने लगी। अब तक डेढ़ लाख रुपये ले चुकी है और उनके मकान को अपने नाम कराने का दबाव डाल रही थी। मना करने पर महिला ने झूठे केस दर्ज कराने की धमकी दी।

Advertisment

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल टिकरापारा पुलिस (Tikrapara Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट से मिली राहत के बाद डीएसपी याकूब मेमन को जांच में सहयोग करना होगा। यह मामला अब हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के आरोपों के साथ-साथ दुष्कर्म के आरोपों को लेकर भी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में EOW की बड़ी कार्रवाई: सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियों की कुर्की, जांच में क्या सामने आया?

Advertisment
चैनल से जुड़ें