/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GGgR7DkM-Chhattisgarh-News-29.webp)
Balrampur Custodial Death: बलरामपुर-रामानुजगंज (Balrampur-Ramanujganj) जिले के ग्राम दहेजवार (Dahejwar Village) में 30 अक्टूबर की रात धनंजय ज्वेलर्स (Dhananjay Jewellers) में लाखों रुपए की चोरी (Jewellery Theft) हुई थी। छह चोर दो बाइकों में सवार होकर दुकान पहुंचे थे और सोने-चांदी के जेवर तथा करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई थी।
चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सीतापुर (Sitapur) क्षेत्र से उमेश सिंह (Umesh Singh) सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही अंबिकापुर (Ambikapur) के एक ज्वेलर्स संचालक समेत चार अन्य लोगों को चोरी के गहने खरीदने और आरोपियों की मदद करने के आरोप में पकड़ा गया था। इस तरह कुल नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में फिर रफ्तार का कहर: ट्यूशन जा रहे दो युवकों को केप्सूल वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, भड़का आक्रोश
[caption id="" align="alignnone" width="800"]
नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।[/caption]
पुलिस का दावा - सिकलसेल से पीड़ित था आरोपी
पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब 4.30 बजे आरोपी उमेश सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द की शिकायत थी। पुलिस ने बताया कि तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बलरामपुर एसपी (SP Balrampur) ने बयान जारी कर कहा कि आरोपी सिकलसेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। उसकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है।
परिजनों का आरोप - पुलिस की पिटाई से हुई मौत
वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उमेश सिंह को हिरासत में बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हुई है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के नाम पर उस पर दबाव बनाया और मारपीट की। इस घटना की खबर फैलते ही बलरामपुर थाने के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई।
तनाव की स्थिति, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
संवेदनशील स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में अतिरिक्त पुलिस बल (Additional Police Force) की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच न्यायिक प्रक्रिया के तहत कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें