Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निलंबित IPS सदानंद कुमार को बहाल कर दिया गया है। उन्हें PHQ में पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले IAS केएल चौहान को भी बहाल किया गया था।
छत्तीसगढ़: निलंबित IPS सदानंद कुमार बहाल किए गए, पुलिस मुख्यालय में दी गई पोस्टिंग #Chhattisgarh #IPSSadanandKumar #BalodaBazarincident #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews pic.twitter.com/j11P2ZVX5k
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2025
IAS केएल चौहान की बहाली
बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर केएल चौहान को निलंबित कर दिया था। अब सरकार के द्वारा बहाल कर दिया गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से आईएएस केएल चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर बनाया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें की 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी की घटना हुई थी। भीड़ ने कलेक्टर- एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। घटना (Balodabazar Violence) के वक्त केएल चौहान बलौदाबाजार कलेक्टर थे। जिन्हें 12 जून 2024 को सरकार ने निलंबित कर दिया था। अब जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद सरकार ने उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।
आठ महीने बाद बहाल हुए केएल चौहान
बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence)के बाद राज्य सरकार ने 12 जून 2024 को कलेक्टर को निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन पर जांच भी बैठाई गई थी। इस मामले की जांच कर अनुशंसा कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद निलंबित IAS केएल चौहान को 8 महीने के बाद बहाल किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025: चार दिन बाद बुध की राशि में मंगल की एंट्री, 17 फरवरी तक का समय इनके लिए कष्टकारी!
अपर संभागीय आयुक्त बने चौहान
बहाली के बाद राज्य सरकार ने केएल चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दी है। आईएएस चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर बनाया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि लॉ एंड आर्डर बिगड़ने (Balodabazar Violence) के मामले में कलेक्टर और एसपी पर गाज गिरी थी। उस समय जून 2024 में बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद जांच की गई थी।
ये खबर भी पढ़ें: कोंडागांव में बड़ा हादसा: ट्रक और स्कूल बस में भिड़ंत, बस ड्राइवर समेत एक शिक्षक की मौत, 12 बच्चे घायल