Advertisment

बलौदाबाजार हिंसा: निलंबित IPS सदानंद कुमार बहाल, PHQ में पोस्टिंग, IAS केएल चौहान की भी हुई थी बहाली, अपर आयुक्त बनाए गए

Chhattisgarh Balodabazar Violence IAS Officer KL Chauhan Update; बलौदाबाजार  हिंसा आगजनी मामले में निलंबित IAS केएल चौहान फिर बहाल कर दिये गए हैं...केएल चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर बनाया गया है.

author-image
Sanjeet Kumar
chhattisgarh balodabazar violence ips ias

Balodabazar Violence: छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निलंबित IPS सदानंद कुमार को बहाल कर दिया गया है। उन्हें PHQ में पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले IAS केएल चौहान को भी बहाल किया गया था।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881397446368219173

IAS केएल चौहान की बहाली

बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) के बाद राज्‍य सरकार ने कलेक्‍टर केएल चौहान को निलंबित कर दिया था। अब सरकार के द्वारा बहाल कर दिया गया है। साथ ही राज्‍य सरकार की ओर से आईएएस केएल चौहान को अपर संभागीय आयुक्‍त बिलासपुर बनाया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बता दें की 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी की घटना हुई थी। भीड़ ने कलेक्टर- एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था। घटना (Balodabazar Violence) के वक्त केएल चौहान बलौदाबाजार कलेक्टर थे। जिन्हें 12 जून 2024 को सरकार ने निलंबित कर दिया था। अब जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद सरकार ने उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।

आठ महीने बाद बहाल हुए केएल चौहान

बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence)के बाद राज्‍य सरकार ने 12 जून 2024 को कलेक्‍टर को निलंबित कर दिया था। इसके बाद उन पर जांच भी बैठाई गई थी। इस मामले की जांच कर अनुशंसा कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद निलंबित IAS केएल चौहान को 8 महीने के बाद बहाल किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Mangal Gochar 2025: चार दिन बाद बुध की राशि में मंगल की एंट्री, 17 फरवरी तक का समय इनके लिए कष्टकारी!

अपर संभागीय आयुक्‍त बने चौहान

बहाली के बाद राज्‍य सरकार ने केएल चौहान को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। आईएएस चौहान को अपर संभागीय आयुक्त बिलासपुर बनाया गया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि लॉ एंड आर्डर बिगड़ने (Balodabazar Violence) के मामले में कलेक्‍टर और एसपी पर गाज गिरी थी। उस समय जून 2024 में बलौदाबाजार कलेक्‍टर और एसपी को सस्‍पेंड कर दिया गया था। इसके बाद जांच की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: कोंडागांव में बड़ा हादसा: ट्रक और स्‍कूल बस में भिड़ंत, बस ड्राइवर समेत एक शिक्षक की मौत, 12 बच्‍चे घायल

Advertisment
Balodabazar Violence IAS KL Chauhan Additional Divisional Commissioner Bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें