Advertisment

बलौदाबाजार में बुजुर्ग किसान से दुर्व्यवहार: तहसीलदार को किया गया निलंबित, हीरालाल साहू ने किया था आत्महत्या का प्रयास

Balodabazar Tehsildar Suspended: बलौदाबाजार में बुजुर्ग किसान से दुर्व्यवहार, तहसीलदार को किया गया निलंबित, हीरालाल साहू ने किया था आत्महत्या का प्रयास

author-image
Harsh Verma
Etah Lekhpal Suspended

हाइलाइट्स

  • सुहेला तहसीलदार कुणाल सवैंया निलंबित 
  • किसान से दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित
  • बुजुर्ग किसान ने खाया था जहर
Advertisment

Balodabazar Tehsildar Suspended: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले (Balodabazar District) के सुहेला तहसीलदार कुणाल सवैंया (Suhela Tehsildar Kunal Sawayya) को किसान से दुर्व्यवहार (Misconduct with Farmer) के आरोप में निलंबित (Suspended) कर दिया गया। बुजुर्ग किसान (Elderly Farmer) हीरालाल साहू ने आत्महत्या का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: क्रमोन्नत वेतनमान पर राज्य सरकार की याचिका खारिज

बुजुर्ग किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की

मामला 12 मार्च 2025 का है। बुडगहन गांव (Budgahan Village) के 67 वर्षीय किसान हीरालाल साहू (Farmer Hiralal Sahu) और उनके बेटे मालिकराम साहू (Malikram Sahu) तहसील कार्यालय पहुंचे थे।

Advertisment

भूमि विवाद (Land Dispute) के संबंध में पेशी के दौरान तहसीलदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार (Misconduct) किया। इससे परेशान होकर हीरालाल साहू ने कीटनाशक दवा पी ली थी।

[caption id="" align="alignnone" width="1134"]publive-image किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था[/caption]

तहसीलदार पर गंभीर आरोप

हीरालाल के बेटे मालिकराम साहू का कहना है कि उनके पिता ने तहसीलदार से मामले के शीघ्र निराकरण (Early Resolution) की अपील की थी। इस पर तहसीलदार ने गुस्से में कहा – "तुम मेरी शिकायत मंत्री और मुख्यमंत्री तक कर चुके हो, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाएगा।" इसके बाद हीरालाल साहू ने जहर खा लिया।

Advertisment

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसान को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल (Balodabazar District Hospital) रेफर कर दिया गया।

सरकार की त्वरित कार्रवाई

शिकायत के बाद राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) ने तहसीलदार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता (Chhattisgarh Civil Service Conduct Code) के उल्लंघन का दोषी पाया।

सरकार ने कुणाल सवैंया को निलंबित कर उनका मुख्यालय (Suspension Headquarters) जगदलपुर जिला कार्यालय (Jagdalpur District Office) निर्धारित किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में एसी रिपेयरिंग घोटाला: 40 हजार रुपए के एसी की मरम्‍मत के लिए खर्च कर दिए 2.66 लाख, सदन में उठा मुद्दा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें