हाइलाइट्स
- किसान ने आत्महत्या की कोशिश की
- भूमि विवाद से परेशान था किसान
- सुहेला तहसील कार्यालय में किया सुसाइड का प्रयास
Balaodabazar Kisan Suicide: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सुहेला तहसील कार्यालय (Suhela Tehsil Office) में किसान (Farmer) द्वारा आत्महत्या (Suicide Attempt) की कोशिश की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया।
किसान न्याय नहीं मिलने से आहत था और उसने जहर खा लिया। समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई (Immediate Action) करते हुए सुहेला के तहसीलदार को लवन तहसील (Suhela Tehsil) में स्थानांतरित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा: होली मनाने घर जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, तीन बच्चों की मौत

भूमि विवाद से परेशान था किसान
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान का नाम ताहर सिंह ठाकुर (Tahar Singh Thakur) है। वह भूमि विवाद (Land Dispute) से लंबे समय से परेशान था और कई बार सुहेला तहसील कार्यालय के चक्कर लगा चुका था।
कलेक्टर ने किया तहसीलदार का तबादला
घटना के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन (Action) में आया। कलेक्टर ने तहसीलदार (Tehsildar) पेखन टोण्ड्रे (Pekhan Tondre) को लवन तहसील (Lawan Tehsil) भेज दिया।
देखें आदेश-
किसान की हालत स्थिर, अस्पताल में इलाज जारी
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश (Suicide Attempt by Farmer) करने वाले किसान को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर (Stable Condition) है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: महासमुंद में ट्रक और कार की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में राजस्व निरीक्षक समेत 6 की मौत