Balod Bus Accident: बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक गंभीर हादसा टल गया। जगदलपुर (Jagdalpur) से रायपुर (Raipur) की ओर जा रही यात्री बस (Passenger Bus) बेकाबू होकर नेशनल हाईवे 30 (National Highway 30) पर कोचवाही (Kochwahi) गांव के पास सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे।
ट्रैक्टर को पहुंचा नुकसान, जान बची
हादसे के समय दुकान के बाहर एक किसान का ट्रैक्टर खड़ा था, जो बस की सीधी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
हादसे के बाद ड्राइवर फरार
घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्रियों ने भी हादसे के तुरंत बाद बस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की तलाश की। हादसे के समय बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गुरुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे हटाने की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।