Advertisment

बालोद में 15वें वित्‍त की राशि में गड़बड़ी: पंचायत विकास की राशि से खरीदे अंडे- सिगरेट और बेसन, ऐसे उजागर हुआ मामला

Chhattisgarh Balod Gram Panchayat Kohangatola Sarpanch Secretary Scam छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में 15वें वित्‍त की राशि का दुरुपयोग हुआ है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Panchayat Scam

CG Panchayat Scam

CG Panchayat Scam: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में 15वें वित्‍त की राशि का दुरुपयोग हुआ है। सरपंच और सचिव के द्वारा मिलकर राशि का गलत इस्‍तेमाल किया गया।

Advertisment

जब उक्‍त 15वें वित्‍त राशि (CG Panchayat Scam) के खर्च की जानकारी आरटीआई (RTI) से मांगी गई तो बड़ा खुलासा हुआ। 15वें वित्‍त की राशि से अन्‍य सामानों के अलावा अंडा, सिगरेट और बेसन भी खरीदा गया। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्‍टर से की गई है।

आरटीआई से जानकारी मांगी तो हुआ खुलासा

ग्राम पंचायत कोहंगाटोला में 15वें वित्‍त की राशि में बड़ा घोटाला (CG Panchayat Scam) होने की आशंका है। पंचायत में वित्‍त की राशि से ग्राम पंचायत के जिम्‍मेदारों ने अंडा और सिगरेट की खरीदी की। इसका खुलासा तब हुआ जब गांव के एक व्‍यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत 15वें वित्‍त की राशि के खर्च की जानकारी मांगी। इसकी जानकारी मिली तो बड़ा खुलासा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: गौरेला जिले में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, जन जीवन पूरी तरह प्रभावित

Advertisment

जांच कराने दिया आश्‍वासन

पंचायत के द्वारा 15वें वित्‍त की राशि (CG Panchayat Scam) से अंडा-सिगरेट खरीदने की बात सामने आई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने अब मामले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत की। शिकायत के बाद अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक के द्वारा एक प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत से मंगाने की बात कही है। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया। इस मामले की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही जांच की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए 32 हजार पदों पर होगी भर्ती, बोर्ड ने ITI की अनिवार्यता हटाई

Chhattisgarh Balod Chhattisgarh Sarpanch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें