Advertisment

CG Farmer Consumed Poison: जमीन के दस्‍तावेजों में नहीं हुआ सुधार, रजिस्‍ट्री ऑफिस से परेशान किसान ने खाया जहर

CG Farmer Consumed Poison: बालोद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुंडरदेही तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने जमीन के दस्तावेजों में सुधार न होने से परेशान होकर जहर खाने की कोशिश की।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Farmer Consumed Poison

CG Farmer Consumed Poison

CG Farmer Consumed Poison: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुंडरदेही तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय (CG Farmer Consumed Poison) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने जमीन के दस्तावेजों में सुधार न होने से परेशान होकर जहर खाने की कोशिश की।

Advertisment

गांव भुसरेंगा (बेलौदी) के रहने वाले 50 वर्षीय किसान रामकुमार अपनी पत्नी की जमीन के दस्तावेजों में हुई गलती को ठीक करवाने के लिए कई दिनों से रजिस्ट्री दफ्तर के चक्कर काट रहा था। बार-बार आवेदन देने और निवेदन करने के बावजूद जब उसकी समस्या हल नहीं हुई, तो आज वह बेहद निराश होकर अपने साथ जहर लेकर कार्यालय पहुंचा।

ऑफिस में ही जहर खाने किया प्रयास

जैसे ही रामकुमार को आज फिर टालमटोल (CG Farmer Consumed Poison) का सामना करना पड़ा, उसने गुस्से और मायूसी में वहीं जहर खाने की कोशिश की। हालांकि जहर सीधे मुंह में जाने की बजाय उसकी आंख में चला गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उसे गुंडरदेही अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Balod Kisan Consumed Poison

CM ने दी थी दो दिन पहले ही सख्त चेतावनी

इस घटना की गंभीरता इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि महज दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में आयोजित एक समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग को सख्त हिदायत दी थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जमीन व दस्तावेजों में हुई त्रुटि के लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारी सीधे तौर पर जिम्मेदार माने जाएंगे। अगर किसी अधिकारी के लॉगिन से गलत एंट्री हुई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur Municipal Seniority List Controversy: कंप्‍यूटर ऑपरेटर्स परमानेंट, वरिष्‍ठता सूची में नाम नहीं होने से आक्रोश

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस (CG Farmer Consumed Poison) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। किसान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इस घटना ने जिले के राजस्व अमले की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लोग पूछ रहे हैं – जब मुख्यमंत्री तक चेतावनी दे चुके हैं, तो फिर भी लापरवाही क्यों?

ये खबर भी पढ़ें: Fingerprint, Face Unlock या Passcode! जानें कौन सा है सबसे सिक्योर 

Advertisment
Balod farmer consumed poison Balod registry office land document
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें