Advertisment

CG BAARISH NEWS: प्रदेश के इन हिस्सों में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन

CG BAARISH NEWS: प्रदेश के इन हिस्सों में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन

author-image
Bansal News
CG BAARISH NEWS: प्रदेश के इन हिस्सों में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन

Bilaspur: छत्तीसगढ़ में मानसून के दूसरे चरण में भारी बारिश हो रही है। बिलासपुर,बस्तर सहित आसपास क्षेत्र में लगातार 6 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है.अरपा के ऊपरी हिस्से में तेज बारिश के चलते अरपा नदी पाटोपाट बह रही है , जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.भादो का महीना लगते ही जिले में पहले दिन 8 सेमी , दूसरे दिन 7 , और तीसरे दिन 13 अगस्त को फिर 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई.लगातार हो रही बारिश से निचले इलाके तिफरा , मन्नाडोल समेत शहर के कई स्थानों पर जलजमाव से बुरा हाल है.इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस रहा है.

Advertisment

बिलासपुस का हाल

बिलासपुर जिले में हो रही लगातार बारिश से जिले घोंघा और खूंटाघाट जलाशय इस साल लबालब भर कर पूरे सवाब पर है.बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर प्रकृति की अनुपम छटा बिखेर रही खारँग खूंटाघाट जालशय अपने पूरे सवाब पर है.यहां की प्राकृतिक और मनोरम दृश्य आने वाले पर्यटकों अपनी ओर आकर्षित कर रही है.बदलो की आंख मिचौली,पहाड़ों की हरी वादियां और मन मोहक क्षितिज सदा के लिए पर्यटकों के दिलों दिमाग मे अपनी अनुपम छाप छोड़ने मे कोई कसर नही छोड़ रही है.बारिश के इन दिनों में खूंटाघाट का ये मनोरम दृश्य देखते ही बनता है.हालांकि कुछ लोग यंहा बहने वाले वेस्ट वेयर तक पहुंच रहें और खतरे के बीच सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहें है.पर्यटकों की ये लापरवाही उनकी जान पर बन सकती है.

बस्तर का हाल बेहाल

बस्तर में लगातार बारिश की वजह से तो जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो ही चुका है पर निगम की लापरवाही की वजह से अब सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है दरअसल बस्तर में लगातार बारिश हो रही है हालांकि 2 दिन मौसम जरूर खुला था लेकिन निगम ने पिछली बारिश से कोई सबक नहीं लिया और शहर के अंदर की नालियों की सफाई जिस तरह से होनी चाहिए वैसी नहीं कि यही वजह है कि 1 दिन की बारिश में भी अब नदी नालों के साथ शहर की नालियां भी पूरी तरीके से भर गई हैं और अब नालियों का पानी सड़कों पर होते हुए घरों में घुस रहा है तो वहीं मुख्य मार्गो की हालत की बात करें तो जगदलपुर जिला अस्पताल के सामने घुटनों तक पानी भरने की वजह से अब मरीजों को अंदर जाने में काफी समस्या हो रही है कमोवेश स्थिति पूरे शहर में ऐसी ही बनी हुई है तो बिल्कुल कहा जा सकता है कि निगम की लापरवाही की वजह से अब शहरवासियों को सड़कों पर निकलना काफी मुश्किल हो रहा है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें