Advertisment

CG में बीएड शिक्षकों का आंदोलन: बर्खास्त शिक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा, सरकार ने बनाई कमेटी

Chhattisgarh B.Ed Teacher Controversy Update: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन 27वें दिन भी जारी रहा। रविवार को शिक्षकों ने शहर में दंडवत होकर कर प्रदर्शन किया।

author-image
BP Shrivastava
CG B.Ed Teachers Protest

CG B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन 28वें दिन भी जारी रहा। रविवार को शिक्षकों ने शहर में दंडवत होकर कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद सोमवार को शिक्षकों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शनकारियों के दंडवत प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प ट्वीट किया और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा- बीजेपी ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

Advertisment

प्रियंका गांधी ने X पोस्ट पर क्या लिखा ?

प्रियंका गांधी ने x पोस्ट पर शिक्षकों के दंडवत होकर प्रदर्शन करने का वीडियो अपलोट किया है और कहा किछत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश के 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और एक लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं।
प्रियंका ने आगे लिखा- आज उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

बर्खास्त शिक्षकों ने 28वें दिन अर्धनग्न प्रदर्शन किया

publive-image

नौकरी से बर्खास्त बीएडधारी सहायक शिक्षकों ने सोमवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। सभी पुरुष शिक्षकों ने अपने आधे वस्त्र उतारकर अपनी पीड़ा और आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कदम सरकार तक अपनी बात पहुंचाने और सेवा, सुरक्षा एवं समायोजन की मांग को बल देने के लिए उठाया गया।

प्रदर्शनकारी असमंजस और अनिश्चितता में 

publive-image

शिक्षकों प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा, बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षक असमंजस और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं। साल 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के विज्ञापन (दिनांक 4 मई 23) के तहत सहायक शिक्षक के पद पर हमारा सिलेक्शन हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद हमारी सेवाएं 30 दिसंबर 2024 से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Advertisment

हाईकोर्ट के आदेश से लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों और उनके परिवारों के भविष्य पर गंभीर संकट आ गया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा-"क्या यही है हमारा सम्मान? हमने कठिन परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की l लेकिन आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

रविवार को निकाली थी दंडवत यात्रा

publive-image

रविवार को देर रात सड़कों पर आदिवासी महिला शिक्षिकाओं और सहायक शिक्षकों ने 5 किलोमीटर दंडवत होकर प्रदर्शन किया था। रायपुर के माना चौक से यह प्रदर्शन शुरू हुआ और शदाणी दरबार तक सड़कों पर लेटते समाप्त किया।

गौरतलब है कि नौकरी की सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षक 14 दिसंबर से अंबिकापुर से अनुनय यात्रा निकालकर रायपुर पहुंचे थे और 19 दिसंबर से लगातार नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कोरबा में श्रममंत्री को घेरा: लखनलाल देवांगन बोले- ज्‍यादा बात करोगे तो फिकवा देंगे, महिलाओं का जवाब सुन तिलमिलाए माननीय

सरकार ने कमेटी बनाई, पर फैसले का पता नहीं

B.Ed सहायक शिक्षकों ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों की मांगों को लेकर सरकार ने कमेटी जरूर बना दी है, लेकिन ये कमेटी कब तक फैसला लेगी। इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। बीते एक माह से हम अलग-अलग तरह शिक्षक सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, गौ सेवा और NCTE की शवयात्रा जैसे प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ तातापानी महोत्‍सव: 100 साल पुराना फेस्टिवल कल से; MP, उत्‍तर प्रदेश और झारखंड से आएंगे लाखों श्रद्धालु

Advertisment
Priyanka Gandhi" Chhattisgarh B.Ed D.El.Ed Exam CG Teacher Recruitment Dispute CG B.Ed Teachers Protest BJP इंट्रो...
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें