Advertisment

छत्तीसगढ़ B.Ed D.El.Ed प्रवेश परीक्षा: 21 हजार सीटों के लिए 25 अप्रैल तक होंगे आवेदन, देखें पूरा एडमिशन शेड्यूल

CG B.Ed D.El.Ed Entrance Exam 2025: इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड की 14,400 और डीएलएड की 6,720 सीटों पर एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG B.Ed D.El.Ed Entrance Exam 2025

CG B.Ed D.El.Ed Entrance Exam 2025

हाइलाइट्स 

प्रदेश के कॉलेजों में बीएड की 14,400 सीटें 

डीएलएड की 6 हजार 720 से ज्‍यादा सीटें 

प्रदेश के छात्रों का नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश के कॉलेजों में बीएड की 14,400 और डीएलएड की 6,720 सीटों पर एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Advertisment

इसको लेकर व्‍यापमं ने पूरा एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छत्‍तीसगढ़ के युवाओं से जो यह परीक्षा देना चाहते हैं, उनको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क का भुगतान नहीं करना होगा। जबकि राज्‍य से बाहर के लोगों को इस एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शुल्‍क देना होगा।

B.Ed D.El.Ed Entrance Exam 2025

प्रवेश से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

परीक्षा तिथि: 22 मई 2025

परीक्षा केंद्र: प्रदेश के 33 जिलों में

पिछले साल पांच लाख से ज्‍यादा आवेदन

पिछली बार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए ढाई लाख और डीएलएड के लिए तीन लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। दोनों परीक्षाओं में कुल साढ़े तीन लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में आवेदन की उम्मीद है।

B.Ed D.El.Ed Entrance Exam

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए: नि:शुल्क

अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए: 350 रुपये

ये खबर भी पढ़ें: झुलसाने वाली गर्मी में भी कूल रहेगा आपका लैपटॉप, इन ट्रिक्‍स को कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Advertisment

पीपीटी टेस्‍ट के लिए भी प्रक्रिया जारी

व्यापमं अन्‍य और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा, जिनमें प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री एमसीए, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी), प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पीपीएचटी) शामिल हैं।

पीपीटी और प्री एमसीए के लिए आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

त्रुटि सुधार की अवधि: 12 से 14 अप्रैल 2025

परीक्षा तिथि: 1 मई 2025

पिछले वर्ष पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के लिए लगभग साढ़े आठ हजार सीटें उपलब्ध थीं। इस वर्ष भी इतनी ही सीटें उपलब्ध होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: OpenAI के Ghibli-Style AI आर्ट क्रेज से GPUs पर लोड: CEO Sam Altman ने दी चेतावनी, कंपनी कर सकती है ये बदलाव

CG Vyapam Exam CG Vyapam Entrance Exam CG B.Ed D.El.Ed Entrance Exam 2025 CG B.Ed- D.El.Ed Entrance test 2025 CG B.Ed Entrance Exam CG D.El.Ed Entrance Exam CG PPT Test PET Test CG PAT CG PPHT Test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें