Advertisment

छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश: HC के फैसले के बाद कार्रवाई शुरू, इस जिले के टीचरों की गई नौकरी

CG B.Ed Assistant Teachers Dismissed: छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश, HC के फैसले के बाद कार्रवाई शुरू, इस जिले के टीचरों की गई नौकरी

author-image
Harsh Verma
CG B.Ed Assistant Teachers Dismissed

CG B.Ed Assistant Teachers Dismissed: छत्तीसगढ़ सरकार ने बीएड सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। यह आदेश हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार लिया गया है। हाल ही में राज्य सरकार ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर उनका जवाब मांगा था, लेकिन बीएड शिक्षकों ने इसका जवाब नहीं दिया।

Advertisment
सरगुजा जिले के शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी

इसके बाद, सरगुजा जिले के शिक्षकों की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में यह कहा गया है कि लोक शिक्षण विभाग संचालनालय द्वारा 2023 में जारी विज्ञापन के तहत बीएड डिग्रीधारियों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार, बी.एड. डिग्रीधारियों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा याचिकाओं पर पारित किए जाने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रखी गई थी। अब, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 2 अप्रैल 2024 को युगल पीठ द्वारा आदेश पारित किया है।

[caption id="attachment_733948" align="alignnone" width="477"]publive-image सभी बर्खास्त शिक्षकों के लिए इसी तरह का आदेश जारी[/caption]

Advertisment
यहां पूरी लिस्ट..

जिनमें प्राथमिक शाला अमरपारा के रजनी साहू ,प्राथमिक शाला ठाकुर पारा के निम्मी वैष्णव, प्राथमिक शाला अरगोसी के सौरभ परमार, प्राथमिक शाला बरपाड़ा के मोतीलाल ,प्राथमिक शाला  दामो कुंड के अमन कश्यप ,प्राथमिक शाला लखनपुर के चंचल, प्राथमिक शाला गणेशपुर के अभिषेक कुमार साहू , प्रा मिक शाला परसा पारा के पूजा सिंह ,प्राथमिक शाला बरपाड़ा के देवेंद्र कुमार ,प्राथमिक शाला मोहनपुर के खगेंद्र मानिकपुरी, प्राथमिक शाला जीतपुर के देव कुमारी साहू ,प्राथमिक शाला घासी पाार के डमरूधर, प्राथमिक शाला  के घनश्याम प्रसाद ,प्राथमिक शाला चारपारा के  दीक्षा यादव ,लखनपुर विकासखंड के हंसाडांड़  शासकीय प्राथमिक शाला  के शिक्षक हरिशंकर देवांगन, प्राथमिक शाला के अजय कुमार पटेल प्राथमिक शाला दौड़ केसर के सुनील पटेल ,प्राथमिक शाला कोटा पर के श्वेता सोनी, प्राथमिक शाला साहू पारा के भुनेश्वरी सिंह ,प्राथमिक शाला  के नेहा सिंह, प्राथमिक शाला  कोडवारिया पारा के आशा तिर्की, प्राथमिक शाला  के जुलिता ,, प्राथमिक शाला के गीता ,प्राथमिक शाला घोड़े बनवा के भानु प्रताप, प्राथमिक शाला  के अनुपम  शामिल हैं। आश्रम अरगोसी प्राथमिक शाला के ओमप्रकाश पटेल ,प्राथमिक शाला जगमाल के सोमेश्वरी कैवर्त्य, प्राथमिक शाला पोंड़ी के लेखराम देवांगन ,प्राथमिक शाला बखरिया पारा के मनीष निर्णेजक, प्राथमिक शाला झड़ीपुर के सुनील कुमार साहू, प्राथमिक शाला के रजनी बर्मन, प्राथमिक शाला बार टिकरा के गणेश चंद्र सिंह कंवर ,प्राथमिक शाला नीमा के अनुराग कुमार, प्राथमिक शाला जीवालिया के प्रवीण लकड़ा ,प्राथमिक शाला तुंगा पारा के अंजली सिंह, प्राथमिक शाला बगदेवा के जमीला सिंह, प्राथमिक शाला  कटाई पारा के रवि तिग्गा, ,प्राथमिक शाला लखनपुर के तनु पांडे, प्राथमिक शाला लखनपुर  के शिवा, प्राथमिक शाला आश्रम नेमा के राजेश कुमार, प्राथमिक शाला देव भुंडू के अजय यादव, प्राथमिक शाला के छोटू तेली ,प्राथमिक शाला रामपुर के तरुण कुमार, प्राथमिक शाला जगन्नाथपुर के सतीश कुमार, प्राथमिक शाला  के आवेश कुमार, प्राथमिक शाला घूमकापारा  के अंजलि लकड़ाप्राथमिक शाला  केकरापारा के अनुराधा श्याम ,प्राथमिक शाला घंटाडीह के रोहित इक्का , प्राथमिक शाला  के अनु सिंह, प्राथमिक शाला के सरोज धुर्वे, प्राथमिक शाला कारी छापर के , प्राथमिक शाला पोतेखार के प्रमिला , प्राथमिक शाला कुटिया के नीरज , प्राथमिक शाला बुढ़ापारा के कांत सिंह, प्राथमिक शाला  के अंजनी सिंह, प्राथमिक शाला पंडोपाड़ा के देवमणि

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में निशाने पर जर्नलिस्ट: मुकेश चंद्राकर के बाद इस पत्रकार के परिवार पर हमला, मां, पिता और भाई को काट डाला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें