Advertisment

बीजापुर में बेखौफ रेत माफिया: तारलागुड़ा नदी से खुलेआम अवैध रेत खनन, प्रशासन ने जब्त किया रेत का भंडार

CG Avedh Ret Utkhanan: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रेत माफिया बेखौफ नजर आ रहे है. रेत तस्कर भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत आने वाले रेत खदानों पर जमकर अवैध उत्खनन

author-image
Manya Jain
CG Avedh Ret Utkhanan

CG Avedh Ret Utkhanan

रिपोर्ट लोकेश झाड़ी, बीजापुर

CG Avedh Ret Utkhanan: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रेत माफिया बेखौफ नजर आ रहे है. रेत तस्कर भोपालपटनम तहसील के अंतर्गत आने वाले रेत खदानों पर जमकर अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisment

इस मामले में बंसल न्यूज़ रिपोर्टर लोकेश झाड़ी ने रेत खदानों भंडारणो पर जाकर खनिज विभाग के अधिकारियो को अवैध खनन जानकारी दी थी.  जिसके बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन ने रेत माफियाओ ने तारलागुड़ा नदी के किनारे अवैध रेत भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए 72 टिप्पर रेत को जप्त कर लिया है.

जिला प्रशासन ने रेत का अवैध उत्खनन के मामले को संज्ञान में लेते हुए अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम यशवंत नाग तहसीलदार लक्ष्मण राठिया को तारलागुडा नदी किनारे अवैध रेत भंडारण पर मुआयाना करने भेजा था. जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार ने 72 टिप्पर रेत को जप्त कर वनविभाग को सौंपा है.

publive-image

अवैध रूप से तेलंगाना जा रही रेत 

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए भाजपा नेता जी श्रीनिवास रेड्डी ने तारलागुड़ा रेत उत्खनन क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के रेत को अवैध रूप से तेलंगाना ले जाया जा रहा है।

Advertisment

जिसके लिए सैकड़ो बेशकीमती इमारती पेड़ों की बली दी जा रही है। इसके विरुद्ध में प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप व बस्तर सांसद महेश कश्यप को इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र दिया जायेगा।

भाजपा नेताओं ने लगाए आरोप 

बीजापुर जिले में इस अवैध रेत उत्खनन भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा नेताओं ने कहा कि पहले से ही तारलागुडा में विधिवत रूप से एक रेत खदान चालू है उसके बावजूद दूसरा रेत खदान क्यों चालू किया जा रहा है यह समझ से परे है.

इस रेत खदान को चालूकरने के लिए लगभग पांच किलो मीटर सड़क बनाने के लिए और रेत भंडारण हेतु ग्राउंड बनाने के लिए सरकारी जमीन के सैकड़ों बेशकीमती इमारती पेड़ों की कटाई की गई और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, और न कोई जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में संज्ञान ले रहा है.

Advertisment

publive-image

सरपंच सचिव, राजस्व, खनिज व वनविभाग के सांठगांठ से तेलंगाना रेत माफियाओं को सहयोग मिल रहा है, भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि इससे हमारे पर्यावरण को भी नुक़सान हो रहा है. इसलिए तारलागुडा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल रोका जाना चाहिए.

अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: चैन माउंटिंग और पनडुब्बी नुमा मशीन सहित कई उपकरण जब्तpublive-image

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र से लगे महानदी पर रेत के अवैध खनन पर इन दिनों खनिज विभाग की पैनी नजर है. इसी क्रम में गुरुवार को विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई में प्रशासन ने ग्राम गुदगदा में छापेमारी की.

इसमें चैन माउंटिंग मशीन, पनडुब्बी नुमा मशीन, नाव, और एक हाईवा वाहन जब्त किया है। हालांकि, प्रशासन के लाव लश्कर को देखकर वहां काम करने वाले सभी कर्मचारी भी फरार हो (CG News)  गए. पढ़ें पूरी खबर...

illegal sand mining illegal sand mining in chhattisgarh sand mafia in Bijapur Fearless sand mafia Chhattisgarh sand mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें