दंतेवाड़ा/जगदलपुर। CG Dantewada Naxalite attack update नक्सलियों के दरभा डिविज़न के साइनाथ ने प्रेस नोट जारी करते हुए अरनपुर हमले की जिम्मेदारी ली है। पीएलजीए द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे सरकार की कार्रवाईयों का जवाब बताया है। बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में लैंड माइन ब्लास्ट में DRG के 10 जवान शहीद हो गए थे।
इधर, अरनपुर में नक्सली घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं। नक्सल विरोधी नारे लगाते हुए बीच सड़क पर लोगों ने पुतला दहन किया। शहीद हुए डीआरजी के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं दूसरी ओर माओवादियों ने शहीद हुए 10 में से 2 जवानों के शव उनके गृह ग्राम न लाए जाने का फरमान जारी कर दिया है।
बीते दिन नक्सली हमले में मरने वाले 10 जवानों में दो जवान कटेकल्याण ब्लॉक के मारजुम और बड़े गादम के हैं, जिनके शवों का अंतिम संस्कार गांव में न किए जाने की चेतावनी CG Dantewada Naxalite attack update नक्सिलयों ने दी। गांव के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवारजनों ने दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन के शांतिकुंज पुनर्वास परिसर में शहीद जवानों का अंतिम संस्कार किए जाने की मन बनाया।
राज्य सरकार के दावों में कितनी सच्चाई
इधर,नक्सलियों के बैकफुट पर चले जाने के सरकार के दावों पर भाजपा नेता अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। विधायक के काफिले पर भी हमला होता है। यह सभी घटनाएं बताती हैं कि राज्य सरकार के दावों में कितनी सच्चाई है। CG Dantewada Naxalite attack update केंद्र सरकार लगातार राज्य की मदद कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद बस्तर आए थे। राज्य को बस्तर की बहाली पर काम करना चाहिए।
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gives shoulder, carries the mortal remains of a DRG jawan who lost his life in an IED attack by Naxals in Dantewada. pic.twitter.com/a5HGYquGer
— ANI (@ANI) April 27, 2023
वहीं दंतेवाड़ा से लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारे जवानों ने दो नक्सलियों को पकड़ा है। दो साल बाद आईडी ब्लास्ट हुआ है। सीएम ने कहा कि हम नक्सलियों के मांद में घूस रहे हैं। इस इलाके में नागरिक सुविधाएं बढ़ी हैं। CG Dantewada Naxalite attack update वहीं बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल खुद गृह मंत्री रहे हैं, लेकिन नीति नहीं बना पाए। हमारे शासनकाल में नीति बनी है। हमने 600 गांव नक्सलवाद से मुक्त किए हैं।
परिवार के भरण-पोषण का संकट
अरनपुर की घटना में शहीद हुए निजी वाहन चालक धनीराम यादव के घर पर भी मातम पसरा हुआ है। घर में वह ही एक कमाने वाले थे। अब उनके घर में बूढ़ी मां, पत्नी और 2 छोटे बच्चों हैं, जिनके सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट आ गया है। CG Dantewada Naxalite attack update धनीराम का परिवार यहां एक कच्चे मकान में रहता है।
दन्तेवाड़ा नक्सली हमले में जवानों के शहीद होने पर लोगों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। शहरवासियों ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गुरुवार को शोक सभा आयोजित करते हुए नक्सलियों के खिलाफ नारेबाजी की। नक्सलवाद का पुतला दहन किया। CG Dantewada Naxalite attack update सभी लोगों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।