Advertisment

Chhattisgarh Teacher Bharti Update: आत्‍मानंद स्‍कूल टीचर भर्ती के लिए बढ़ाए पद, यूजी-पीजी के नंबरों से बनेगी मेरिट

Chhattisgarh Teacher Bharti Update: आत्‍मानंद स्‍कूल टीचर भर्ती के लिए बढ़ाए पद, यूजी-पीजी के नंबरों से बनेगी मेरिट

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Teacher Bharti Update: आत्‍मानंद स्‍कूल टीचर भर्ती के लिए बढ़ाए पद, यूजी-पीजी के नंबरों से बनेगी मेरिट

   हाइलाइट्स

  • मेरिट के आधार पर किया जाएगा चयन
  • आत्‍मानंद स्‍कूल में शिक्षकों की भर्ती
  • स्‍कूल टीचर्स के 47 पद बढ़ाए गए हैं
Advertisment

Chhattisgarh Teacher Bharti Update: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के आत्‍मानंद स्‍कूलों में शिक्षकों की भर्ती के पद बढ़ा दिए गए हैं। सितंबर 2023 में निकली आत्‍मानंद इंग्लिश मीडियम स्‍कूलों में अब और ज्‍यादा टीचर्स की भर्ती की जाएगी।

चुनाव आचार संहिता के चलते इसकी प्रक्रिया अभी अटकी हुई है। इसकी भर्ती (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) में कैंडिडेट्स के वे नंबर देखे जाएंगे जो उसने यूजी और पीजी में अर्जित किए हैं। इन्‍हीं नंबरों के आधार पर ही मेरिट लिस्‍ट बनेगी।

   सितंबर 2023 में निकली थी भर्ती

Chhattisgarh Teacher Bharti Update-Aatmanand School Teacher Recruitment

बता दें कि राजधानी के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा शिक्षक की भर्ती (Samvida Shikshak Bharti) की जा रही है। इन स्‍कूलों के लिए पिछले साल सितंबर 2023 में जब विज्ञापन जारी किया गया था तो 71 पद पर भर्ती (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) की जाना थी, लेकिन अब 118 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Advertisment

अब पदों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है और 47 पद बढ़ गए हैं। इसी के अनुसार मेरिट लिस्‍ट बनाई जा रही है। जिसकी अंतिम चयन सूची इसी हफ्ते जारी हो सकती है। इस भर्ती के साथ ही आत्‍मानंद स्‍कूलों को नए टीचर मिल जाएंगे।

   इन पदों पर की जाएगी भर्ती

जानकारी मिली है कि आत्मानंद स्कूलों में संविदा (Samvida Shikshak Bharti) के तौर पर सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआई और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद खाली हैं।

इन खाली पदों के एवज में भर्ती के लिए सितंबर 2023 में भर्ती (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) निकाली गई थी। उस समय इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकी थी। लिखित परीक्षा और साक्षात्‍कार बांकी था।

Advertisment

   अपात्रों को किया बाहर

आत्‍मानंद स्‍कूल शिक्षक भर्ती (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) परीक्षा में शामिल होने के लिए साढ़े चार हजार से ज्‍यादा फार्म मिले थे। इनकी जब जांच की गई तो डेढ़ हजार ही पात्र मिले। इस दौरान अपात्र होने के कई कारण सामने आए थे।

इनमें हिंदी मीडियम में पढ़ाई होना, टीईटी क्वालिफाई नहीं होना, रोजगार में जीवित पंजीयन नहीं होना, उम्र की वजह से कई उम्मीदवार अपात्र हो गए हैं। अपात्रों से दावा-आपत्ति भी मांगी गई थी।

अधिकारियों का कहना है कि दावा-आपत्तियों के निपटारे के बाद अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके बाद शिक्षकों की स्‍कूलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रोसस की जाएगी।

Advertisment

   पीजी-यूजी के नंबर से मेरिट

जानकारी मिली है कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती (Samvida Shikshak Bharti) के कई अलग-अलग श्रेणी के पद हैं। इन खाली पदों पर चयन के लिए अलग-अलग फार्मूले भी तय किए गए हैं। इस बार न तो लिखित परीक्षा हुई और न ही इंटरव्यू लिया गया है।

इसके चलते पीजी-यूजी के नंबर के आधार पर मेरिट बनाने के लिए पीजी के 50 प्रतिशत, यूजी के 30 और 12वीं में मिले नंबरों को 20 प्रतिशत वेटेज मिला है। इसके आधार पर मेरिट तैयार होगी।

इसी तरह प्रधान पाठक, शिक्षक (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) और व्यायाम शिक्षक के लिए यूजी 50 प्रतिशत, 12वीं 30 और 10वीं के मिले नंबरों का 20 फीसदी वेटेज रहेगा। सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक ग्रेड-3 के चयन में 12वीं 60 और 10वीं के 10 फीसदी नंबर को वेटेज दिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Liquor Shop Closed: CG में मोहर्रम के मौके पर ड्राई डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

   संविदा शिक्षकों को मिलने वाली सैलरी

व्याख्याता (Chhattisgarh Teacher Bharti Update) और प्रधान पाठक मीडिल स्कूल की सैलरी प्रतिमाह 38100 रुपए रहेगी। प्रधान पाठक प्राइमरी 35400, शिक्षक 35400, सहायक शिक्षक 25300, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300 और सहायक ग्रेड-3 की प्रतिमाह सैलरी 19500 रुपए तय की गई है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें