/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Atal-Good-Governance-Chaupal.webp)
Atal Good Governance Chaupal: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के सराईटोली में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित अटल सुशासन चौपाल में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से श्रद्धेय अटल जी को नमन किया और देश के निर्माण में उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा, और इस दौरान अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना अटल जी के योगदान से हुई: CM

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना अटल जी के योगदान से हुई है, और उनका विश्वास था कि इस राज्य के निर्माण से क्षेत्र का तेज़ी से विकास होगा। अटल जी ने हमेशा अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए कार्य किया, और आज उनकी जयंती प्रदेशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि अटल जी का सपना था कि छत्तीसगढ़ के निर्माण से यहाँ के निवासियों और जनजातियों को प्रगति के बेहतर अवसर मिलेंगे, और राज्य सरकार उसी दिशा में काम कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पूरा करने का काम हो रहा: CM
उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार काम हो रहा है। धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से की जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241225-WA0104.jpg)
महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, रामलला दर्शन योजना के साथ जल्द ही तीर्थ यात्रा योजना भी शुरू की जाएगी।
तेंदूपत्ता संग्रहण के पारिश्रमिक दर बढ़ाने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्रहण के पारिश्रमिक की दर 4000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये करने का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सीजीपीएससी घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा शुरू कर दी गई है, और इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे छात्रों का भरोसा सीजीपीएससी पर फिर से बहाल हो रहा है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए फरसाबहार में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। उन्होंने कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला की तर्ज पर सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण: माओवादी नेता सुधरू कश्यप ने एसपी के सामने किया सरेंडर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें