CG Private College Controversy: छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 30 कॉलेजों ने संबद्धता शुल्क जमा नहीं किया है। यह शुल्क करीब 22 लाख 98 हजार रुपए है, जो जुलाई में ही जमा होना था। दो कॉलेजों (CG Private College Controversy) ने तो पिछले सत्र का भी शुल्क नहीं दिया है। इसके बावजूद इन कॉलेजों में छात्रों का एडमिशन हुआ, पढ़ाई जारी है और सेमेस्टर परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। अब मुख्य परीक्षा के लिए भी यूनिवर्सिटी फॉर्म भरवा रही है। इस लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में बिना संबद्धता के कोई भी कॉलेज नहीं चल सकता, न ही वहां एडमिशन (CG Private College Controversy) हो सकता है और न ही पढ़ाई और परीक्षा। इसके बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध 30 कॉलेजों ने संबद्धता नहीं ली है। इन कॉलेजों में छात्रों का एडमिशन हुआ, पढ़ाई जारी है और सेमेस्टर परीक्षाएं भी हो चुकी हैं। अब मुख्य परीक्षा के लिए भी यूनिवर्सिटी फॉर्म भरवा रही है।
यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रबंधन की मिलीभगत
इस मामले को लेकर एक शिकायत आई है। इसमें आरोप है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज (CG Private College Controversy) प्रबंधन की मिलीभगत से यह गड़बड़ी हो रही है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से 126 कॉलेज संबद्ध हैं। इन कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। एनईपी के तहत छात्रों के विषय और प्रायोगिक कार्य बढ़ गए हैं। इसके लिए कॉलेजों में पर्याप्त कमरे, शिक्षक, लैब और लाइब्रेरी जरूरी हैं। यूजीसी के नियमों के अनुसार, इन सुविधाओं की जांच कर संबद्धता देना यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है। लेकिन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अधिकारी मिलीभगत कर बिना निरीक्षण के संबद्धता शुल्क लेकर मान्यता जारी कर रहे हैं।
छात्रों को हो रही परेशानी
इस लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। बिना किसी व्यवस्था के उन्हें पढ़ाई करनी पड़ रही है। सत्र खत्म होने को है, लेकिन 30 कॉलेजों (CG Private College Controversy) ने संबद्धता ही नहीं ली है। इसके बावजूद यूनिवर्सिटी ने इन कॉलेजों का पोर्टल खोला और छात्रों का एडमिशन कराया। बिना नो ड्यूज के परीक्षा फॉर्म भी भरवाए और जमा किए गए। सेमेस्टर परीक्षा भी हो चुकी है। वार्षिक परीक्षा के फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी में अव्यवस्था
सूत्रों के अनुसार अटल यूनिवर्सिटी (CG Private College Controversy) के प्रशासन, अकादमिक, वित्त, भंडार, सुरक्षा, गोपनीय, परीक्षा और यूटीडी विभागों में कोई व्यवस्था नहीं है। कहीं भी रिकॉर्ड मेंटेन नहीं किया जा रहा। प्रशासन कर्मचारियों के बीच मतभेद कर रहा है। अकादमिक विभाग न समय पर सिलेबस जारी करता है और न ही पात्रता की जानकारी देता है। कॉलेजों की पूरी जानकारी भी इस विभाग के पास नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Daily Horoscope 16 Feb 2025: मिथुन के रुके काम होंगे पूरे, मकर को मिलेंगे तरक्की के नए रास्ते,क्या कहती है आपकी राशि
विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों ने संबद्धता शुल्क नहीं किया जमा
सरदार भगत सिंह कॉलेज बेलगहना, सेवक राम साहू कॉलेज (CG Private College Controversy) फुलवारी, महाराणा प्रताप कॉलेज, सीएसआर कॉलेज, जीटीबी प्रोफेशनल कॉलेज, जीटीबी एजुकेशन कॉलेज, ममतामयी मिनीमाता कॉलेज, सोनकर कॉलेज, जगरानी कॉलेज, दुर्गा कन्या कॉलेज, श्री सिद्धि विनायक कॉलेज, चौकसे कॉलेज, विष्णुकांति कॉलेज, गुरुकृपा कॉलेज, संस्कार कॉलेज, मां डिंडेश्वरी कॉलेज, गुरुकुल कॉलेज, बिसाहदास महंत कॉलेज, हसदेव कॉलेज, एके गुरुकुल कॉलेज, ओरिएंटल कॉलेज, ईवीपीजी कॉलेज, आदर्श कॉलेज
यूनिवर्सिटी का कॉलेजों को आदेश
यूनिवर्सिटी को अब कॉलेजों की संबद्धता शुल्क की याद आई है। कॉलेजों को पत्र जारी कर 20 फरवरी तक शुल्क जमा करने का आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का मौसम: प्रदेश में रात के तापमान में आई गिरावट, बढ़ा ठंड का असर; दो दिन बाद बढ़ेगा पारा