Advertisment

CG Assistant Teacher Science: 2621 बी.एड. शिक्षकों के लिए समायोजन काउंसलिंग आज से शुरू, 29 जिलों में मिलेंगी नियुक्तियां

CG Assistant Teacher Science Counselling 2025: छत्तीसगढ़ में 2621 बीएडधारी सहायक शिक्षक विज्ञान पदों पर समायोजन के लिए ओपन काउंसलिंग 17 जून से शुरू हो गई है। काउंसलिंग रायपुर में 26 जून तक चलेगी। चयन के बाद नियुक्ति और कार्यभार की प्रक्रिया जुलाई में होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG Assistant Teacher Science Counselling

CG Assistant Teacher Science Counselling

CG Assistant Teacher Science Counselling: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक विज्ञान पद के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे बीएडधारी शिक्षकों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 2621 पदों पर नियुक्ति के लिए ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया 17 जून से रायपुर में शुरू कर दी है, जो 26 जून तक चलेगी। इस समायोजन प्रक्रिया में राज्यभर के 29 जिलों के 103 विकासखंडों की 1520 से अधिक शालाओं को शामिल किया गया है, जहां शिक्षकों की भारी कमी महसूस की जा रही थी।

Advertisment

2621 पदों पर होगी नियुक्ति, पहले दिन 300 की काउंसलिंग

काउंसलिंग प्रक्रिया (CG Assistant Teacher Science Counselling) दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन कुल 300 अभ्यर्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। पहली पाली में 150 और दूसरी पाली में 150 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर सूची अपलोड कर दी गई है, जबकि डीपीआई की वेबसाइट पर भी काउंसलिंग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है।

[caption id="attachment_840889" align="alignnone" width="1092"]CG Assistant Teacher Science Counselling CG Assistant Teacher Science Counselling[/caption]

सख्त निगरानी में हो रही है काउंसलिंग

राज्य लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक खुद रायपुर में इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता से पूरी हो सके। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी 25 जून से 4 जुलाई के बीच जारी करेंगे। इसके बाद, उन्हें 7 दिन के भीतर अपने चयनित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

Advertisment

राज्यभर के 29 जिलों के लिए अवसर

शिक्षा विभाग का यह कदम न केवल बेरोजगार बीएडधारी अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है, बल्कि राज्य के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में विज्ञान शिक्षा को मजबूती देने वाला साबित होगा। जिन जिलों में लंबे समय से विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं थे, वहां अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद जगी है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। एक ओर जहां शिक्षकों को रोजगार का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय को लेकर छात्रों की रुचि और परिणामों में भी सुधार की उम्मीद की जा रही है।

शिक्षा विभाग की तत्परता से मिला भरोसा

बेरोजगार शिक्षकों को समय पर समायोजन (CG Assistant Teacher Science Counselling) और नियुक्ति देने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग की तत्परता को दर्शाती है। कई शिक्षकों के लिए यह समायोजन सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि करियर की नई शुरुआत है। विभाग द्वारा सटीक समय-सीमा में पूरी प्रक्रिया संपन्न कराना, प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Housing Board: छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड को खरीदारों का इंतजार, 30 फिसदी छूट के बावजूद 1700 मकान अब भी खाली, जानें कारण

नियुक्ति के बाद जल्द कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के बाद चुने गए स्कूल में 7 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य किया गया है। समय पर कार्यभार नहीं ग्रहण करने की स्थिति में नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है। इससे साफ संकेत है कि शिक्षा विभाग इस प्रक्रिया को पूरी गंभीरता और गति के साथ आगे बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें:  CG Monsoon Session: 14 जुलाई से होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, होंगी महज 5 बैठकें, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
education department chhattisgarh CG Teacher Recruitment 2025 CG Samayojan News Chhattisgarh Teacher Adjustment 2025 Assistant Teacher Science Counselling CG BED Teacher Appointment CG Assistant Teacher Science Counselling
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें