Advertisment

CG Assembly Winter Session : हंगामेदार हो सकता है शीतकालीन सत्र का पहला दिन, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी लेंगी शपथ

CG Assembly Winter Session : हंगामेदार हो सकता है शीतकालीन सत्र का पहला दिन, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी लेंगी शपथ cg-assembly-winter-session-the-first-day-of-the-winter-session-may-be-stormy-bhanupratappur-mla-savitri-mandavi-will-take-oath-pds

author-image
Preeti Dwivedi
CG  Assembly Winter Session  : हंगामेदार हो सकता है शीतकालीन सत्र का पहला दिन, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी लेंगी शपथ

रायपुर। CG Assembly Winter Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सुबह 11.00 बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। 5 दिनों तक चलने वाला ये सत्र हंगामें की भेंट चढ़ने की आशंका है। सत्र का समापन 6 जनवरी को होगा। CG Assembly Winter Session क्योंकि बीजेपी ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने को लेकर रणनीती बनाई है। वहीं कांग्रेस ने भी आरक्षण के मुद्दें पर भाजपाइयों पर हमला करने की तैयारी कर ली है। हालांकि, इस सत्र में सरकार अपने काफी अटके हुए काम भी निपटाने के प्रयास करेगी।

Advertisment

सावित्री मंडावी लेंगे शपथ — cg news 
सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीतकर आईं सावित्री मंडावी सदन में शपथ लेंगी। वहीं सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरुरुद्र कुमार अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे। हालांकि इस दौरान विपक्ष की ओर सें जमकर हंगामा किया जा सकता है।

पटल पर होंगे 5 विभागों के आवेदन —
आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में पटल पर 5 विभागों के प्रतिवेदन रखे जाएंगे। इसके अलावा सदन में 2 विषयों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएगा। इसी दौरान  भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी शपथ लेंगी। जहां वे नामावली में हस्ताक्षर कर सभा अपना स्थान ग्रहण करेंगी। आपको बता दें आरक्षण विधेयक, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामें के आसार हैं। हालांकि विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति भी बना ली है। आज से शुरू हो रहा विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिन तक चलेगा।

CG news CG Breaking News cg political news CG Assembly Winter Session
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें