Advertisment

16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार, अनुपूरक बजट भी किया जाएगा पेश

CG Assembly Winter Session: 16 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी सरकार, अनुपूरक बजट भी किया जाएगा पेश

author-image
Harsh Verma
CG Assembly Winter Session

CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में चार बैठकें आयोजित की जाएंगी और इनमें कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि इस सत्र में सरकार द्वारा चार संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे।

Advertisment
इस सत्र में 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी किया जाएगा पेश 

पहला विधेयक विधानसभा सदस्यों के वेतन, भत्तों और पेंशन से संबंधित होगा। दूसरा विधेयक भू-राजस्व संहिता में संशोधन का है। तीसरे और चौथे विधेयक नगर पालिका और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन करेंगे। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी इस सत्र में पेश किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को दी यह सलाह

Raman Singh Former Chief Minister raised questions Rahul Gandhi visit  Chhattisgarh | Rahul Gandhi in Chhattisgarh: रमन सिंह ने पूछे ये अहम सवाल,  3 सालों के काम का मांगा हिसाब | Hindi News, Chhattisgarh

इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 814 प्रश्न पूछे हैं, और 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, 12 आशासकीय संकल्प, 12 शून्यकाल सूचनाएं और 57 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।

इस सत्र के दौरान दो पूर्व सदस्यों के निधन का भी उल्लेख किया जाएगा। एक सवाल का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को यह सलाह दी कि विधानसभा सत्र विपक्ष के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है। जितने अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे और जितना सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी, विपक्ष को उतना ही लाभ होगा। इसलिए, सत्र के दौरान विपक्ष को सबसे ज्यादा लाभ होता है।

Advertisment
विधानसभा में राष्ट्रपति का होगा संबोधन  

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति को विधानसभा आने का निमंत्रण भेजा जाएगा। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति का संबोधन विधानसभा में होगा। इसके अलावा, प्रसिद्ध पत्रकारों को आमंत्रित करके एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों की एक संगोष्ठी विधानसभा में आयोजित की जाएगी, साथ ही साहित्यकारों की भी एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

डॉ. रमन सिंह ने बताया कि रजत जयंती समारोह के समापन के बाद नए विधानसभा भवन में प्रवेश किया जाएगा। यह प्रवेश दिसंबर में किया जाएगा। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: सदन में संविधान पर चर्चा: राहुल गांधी बोले- द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा मांगा, सरकार युवा-किसानों का अंगूठा काट रही

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें