Advertisment

CG Assembly Special Session: 18 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18 नवंबर को आयोजित होगा। यह सत्र वर्तमान विधानसभा भवन में आयोजित होने वाला अंतिम सत्र भी होगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Assembly Special Session Order

CG Assembly Special Session Order

हाइलाइट्स 

  • 18 नवंबर को होगा विशेष सत्र
  • 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर चर्चा
  • वर्तमान विधानसभा का आखिरी सत्र
Advertisment

CG Assembly Special Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 18 नवंबर को एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह सत्र राज्य की संसदीय यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुलाया गया है। इस विशेष अवसर पर सभी दलों के विधायक अब तक की लोकतांत्रिक यात्रा, विधायी कार्य और जनसेवा के अनुभव साझा करेंगे।

विधायकों के अनुभव और संसदीय परंपराओं पर चर्चा

[caption id="attachment_930021" align="alignnone" width="1063"]CG Assembly Special Session Order CG Assembly Special Session Order[/caption]

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, यह सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक की विधानसभा की उपलब्धियों, नीतिगत निर्णयों, और जनकल्याणकारी विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। वरिष्ठ विधायकों को अपने संसदीय अनुभव और संस्मरण साझा करने का विशेष अवसर मिलेगा।

Advertisment

वर्तमान विधानसभा भवन में अंतिम सत्र

यह सत्र ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह वर्तमान विधानसभा भवन में आयोजित होने वाला अंतिम सत्र है। इसके बाद अगला शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। इस तरह यह सत्र न केवल 25 वर्षों की संसदीय यात्रा का उत्सव होगा, बल्कि वर्तमान विधानसभा की गरिमामयी समाप्ति का प्रतीक भी बनेगा।

ये भी पढ़ें:  Bijapur Motiabind Case : बीजापुर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों की रोशनी गई, भूपेश बघेल ने साधा निशाना

लोकतांत्रिक यात्रा का प्रतिबिंब बनेगा सत्र

राज्य सरकार के अनुसार, इस विशेष सत्र का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपराओं और जनता की भागीदारी को सम्मानित करना है। इसमें पिछले ढाई दशकों की विधायी प्रगति, सामाजिक सरोकारों और विकास योजनाओं का उल्लेख किया जाएगा। यह सत्र एक दस्तावेज के रूप में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक और विधायी परिपक्वता को दर्शाएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CM Jandarshan: सीएम हाउस रायपुर में 13 नवंबर को होगा जनदर्शन, दोपहर 12 से 3 बजे तक सीएम साय सुनेंगे जनता की समस्याएं

Chhattisgarh Assembly session CM Vishnu Deo Sai special session 18 November 25 years parliamentary journey Chhattisgarh assembly building Nava Raipur assembly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें