Advertisment

CG विधानसभा बजट सत्र: सीएम विष्‍णुदेव साय बोले- कांग्रेस ने सिविल सेवा में भ्रष्‍टाचार की नींव डाली, आरोपी अब जेल में है

CG Assembly Budget Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 28 फरवरी को चौथा दिन है। इस दिन प्रश्नकाल में गृह, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, धर्मांतरण, नक्सलवाद, CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन), पीएम आवास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Assembly Budget Session 2025 Live

CG Assembly Budget Session 2025 Live

CG Assembly Budget Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 28 फरवरी को चौथा दिन है। इस दिन प्रश्नकाल में गृह, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, धर्मांतरण, नक्सलवाद, CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन), पीएम आवास जैसे महत्वपूर्ण (CG Assembly Budget Session 2025 Live) विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से नया रायपुर में पौधरोपण से जुड़े मुद्दे को उठाया जाएगा। साथ ही, रेलवे से जुड़े मुद्दों पर तीन अशासकीय संकल्प भी पेश किए जाएंगे। आज कांग्रेस सदन में जमकर हंगामा कर सकती है।

Advertisment

आज के सत्र में प्रश्नकाल के दौरान गृह, पंचायत और स्वास्थ्य विभाग (CG Assembly Budget Session 2025 Live) से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। गृह विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब उपमुख्यमंत्री (DCM) विजय शर्मा देंगे, जबकि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रश्नों का उत्तर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान नक्सलवाद, धर्मांतरण, और CGMSC जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

विपक्ष की अनुपस्थिति में शुरू हुई सदन में चर्चा

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। विपक्ष की अनुपस्थिति में शुरू हुई चर्चा। सीएम विष्णुदेव साय ने  कहा कांग्रेस शासनकाल में मंत्री पैसे मांगते थे पर सीएम टस से मस नहीं होते थे। वर्ष 2021 में पीएससी के परिणाम आए तो चौंकाने वाले थे। सिविल सेवा के ढांचे में भ्रष्टाचार की नींव डली थी। CGPSC की जांच हमने CBI को सौंपी है, कुछ आरोपी अभी जेल के अंदर है।

कांग्रेस के 22 विधायक सस्‍पेंड

विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक लिए स्थगित। हंगामेदार रही सत्र की शुरुआत। गर्भ गृह के अंदर जाने पर कांग्रेस के 22 विधायक सस्पेंड। विधायकों ने सदन के बाहर जाकर की जमकर नारेबाजी। सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

Advertisment

राष्‍ट्रीय औसत से ज्‍यादा प्रदेश की GSDP में हुई ग्रोथ

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का चौथा दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा पूरे प्रदेश में उत्साह जनक आर्थिक प्रगति नजर आ रही है। राष्ट्रीय औसत से ज्यादा प्रदेश की GSDP में ग्रोथ हुआ है। GSDP 2023- 24 में 3,06,712 करोड़ से बढ़कर  2024- 25 में 3,29,752 करोड़ होना संभावित है। यह गत वर्ष की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि है। कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र में योगदान अधिक है। पर कैपिटल इनकम में भी छग में  वृद्धि हो रही है। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय में 9.37 % की वृद्धि दर है। जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर 8.66 % रही। राष्ट्रीय औसत की तुलना में वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई।

[caption id="attachment_767892" align="alignnone" width="619"]OP Choudhary वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने जीडीपी ग्रोथ की दी जानकारी[/caption]

लोकतंत्र की हत्‍या की जा रही: महंत

विधानसभा से में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मामले को उठाया। ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष के यहां आने जाने वालों के साथ रेकी की जा रही है। दंतेवाड़ा में जिला पंचायत और जनपद पंचायत कांग्रेस का बन सकता है। ऐसे में बीजेपी डराने धमकाने का प्रयास कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश कार्यालय ED पहुंची है। हम लोग को डराने और बीजेपी जैसा चाहती है वैसा कराने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की सरकार एक ही रास्ते में चलती है। कांग्रेस विधायकों ने किया दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार।

Advertisment

सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा हो गया है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की है। दीपक बैज के घर पुलिस की निगरानी को लेकर हंगामा हुआ है। विपक्ष बात रखने की मांग पर अड़ा हुआ है। विपक्ष बात रखने की मांग पर अड़ा। कांग्रेस विधायकों ने लगाए नारे। इस दौरान 22 विधायकों को निलंबित भी कर दिया गया। हालांकि कुछ समय बाद निलंबन रद्द कर दिया गया।

[caption id="attachment_767865" align="alignnone" width="614"]CG Congress MLA छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का विरोध, सदन से बाहर आकर की नारेबाजी[/caption]

प्रश्‍नकाल के बाद बात रखने की व्‍यवस्‍था

इधर सदन में अध्यक्ष प्रश्नकाल के बाद बात रखने की दी व्यवस्था। विपक्ष तात्कालिक रूप से बात रखने की मांग पर अड़े। कांग्रेस विधायकों ने शुरू की नारेबाजी। कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर लगाए नारे। लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो के नारे लगाए। रेकी करना बंद करो, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1895305085837811920

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। विधायकों (CG Assembly Budget Session 2025 Live) द्वारा इस मुद्दे पर सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा, धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है, जो राज्य में सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करता है।

पीएम आवास और CGMSC पर चर्चा

पीएम आवास योजना और CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) से जुड़े मुद्दे भी आज के सत्र (CG Assembly Budget Session 2025 Live) में उठाए जाएंगे। पीएम आवास योजना के तहत राज्य में आवासीय परियोजनाओं का क्रियान्वयन और इससे जुड़ी चुनौतियों पर विधायकों द्वारा सवाल पूछे जा सकते हैं। वहीं, CGMSC से जुड़े मुद्दों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा हो सकती है।

ध्यानाकर्षण: नया रायपुर में पौधरोपण का मुद्दा

[caption id="attachment_767762" align="alignnone" width="621"]CG Assembly Budget Session 2025 Live विधानसभा के चौथे दिन विपक्ष कर सकता है जमकर हंगामा[/caption]

आज के सत्र में ध्यानाकर्षण (CG Assembly Budget Session 2025 Live) के माध्यम से कांग्रेस विधायक कुँवर सिंह निषाद नवा रायपुर में पौधरोपण से जुड़े मुद्दे को उठाएंगे। उनका आरोप है कि नवा रायपुर में वृक्षारोपण के कार्य में अनियमितताएं देखी गई हैं। इस मुद्दे पर सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा और विधायकों द्वारा इस पर गहन चर्चा की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2025:वृष के लिए वक्री शुक्र-राहु गलत रास्ते से दिलाएंगे धन, भिखारियों को चावल दान करने से किसे होगा लाभ

रेलवे से जुड़े मुद्दों पर अशासकीय संकल्प

सदन में आज रेलवे से जुड़े मुद्दों पर तीन अशासकीय (CG Assembly Budget Session 2025 Live) संकल्प पेश किए जाएंगे। ये संकल्प राज्य में रेलवे के विकास, रेलवे परियोजनाओं के क्रियान्वयन और रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता से जुड़े होंगे। विधायकों द्वारा इन संकल्पों पर अपने विचार रखे जाएंगे और सरकार की ओर से इन पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश करेंगे

आज के सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट (CG Assembly Budget Session 2025 Live) पेश करेंगे। यह रिपोर्ट राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास दर, राजस्व संग्रह और अन्य आर्थिक संकेतकों पर आधारित होगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से राज्य की आर्थिक प्रगति और चुनौतियों का आकलन किया जाएगा। विधायकों द्वारा इस रिपोर्ट पर अपने विचार रखे जाएंगे और सरकार की आर्थिक नीतियों पर चर्चा होगी।

अशासकीय संकल्प पर चर्चा

सदन में आज कुछ अशासकीय संकल्प भी पेश किए जाएंगे। ये संकल्प विभिन्न विधायकों (CG Assembly Budget Session 2025 Live) द्वारा लाए जाएंगे और इनमें राज्य के विकास, जनसुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इन संकल्पों पर विधायकों द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे और सरकार की ओर से इन पर प्रतिक्रिया दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Politics News: आज Congress कार्यसमिति की बैठक, निकाय में मिली हार की हो सकती है समीक्षा

BJP Vs Congress adjournment motion CG Assembly Budget Session 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें