हाइलाइट्स
विधानसभा में 10वें दिन की कार्यवाही
विपक्ष ने ईडी रेड पर किया हंगामा
सत्ता पर डराने-धमकाने का आरोप
CG Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का मुद्दा उठाते हुए सदन में जोरदार नारेबाजी की। इस हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया।
प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष ने ED की छापेमारी (CG Budget Session 2025) का मुद्दा उठाया और सत्ता पक्ष पर एजेंसी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया। स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित
विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल की कार्यवाही (CG Budget Session 2025) से पहले ही विपक्ष ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड को लेकर जमकर हंगामा किया। जोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। इसके विरोध में कांग्रेस एमएलए आसंदी तक नारेबाजी करते हुए पहुंच गए।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेसी विधायकों को सस्पेंड (CG Budget Session 2025) कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी विधायकों ने बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मंत्री मनाने के लिए भी पहुंचे। विपक्ष नहीं माना और मंगलवार तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है। यहां से विपक्ष के सभी कांग्रेस विधायक विधानसभा से भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।
कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन
इधर कांग्रेस के विधायक सदन से बाहर आ गए और विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसी बीच सत्ता पक्ष के मंत्री विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन्हें मनाने के लिए भी पहुंचे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू। कांग्रेस के सभी विधायक बैठक में मौजूद। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कमरे में बैठक। मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी भी मौजूद। कांग्रेस विधायकों को मनाने का प्रयास कर रहे दोनों मंत्री। निलंबन समाप्त होने की भी दी जानकारी। नेता प्रतिपक्ष के कमरे में चल रही है कांग्रेस की बैठक। सदन की कार्रवाई में शामिल होने का कर रहे आग्रह।
सदन में तीखी बहस और निलंबन
विपक्षी कांग्रेस विधायकों (CG Budget Session 2025) ने सदन के भीतर तेज हंगामा किया और गर्भगृह तक पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन के गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन जारी रखा।
BJP ने लगाए विपक्ष पर आरोप
इस मामले में BJP के वरिष्ठ विधायक (CG Budget Session 2025) धर्मजीत सिंह ने कहा कि विपक्ष सदन में गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा, विपक्ष अपनी बात नियमों के तहत उठा सकती है, लेकिन कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस को नियम, कायदा और कानून पर विश्वास नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: अयोध्या में अक्षय तृतीया पर होगी 16 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, अप्रैल में मंदिर निर्माण होगा पूरा
विपक्ष में कांग्रेस विधायकों का आरोप
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए कर रही है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है और सरकार को इस तरह की रणनीति बंद करनी चाहिए।
सदन की कार्यवाही प्रभावित
विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई। स्पीकर ने विपक्षी विधायकों को निलंबित करने के बाद सदन को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया। हालांकि, विपक्ष के प्रदर्शन के कारण सदन में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
ये खबर भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड: भिलाई निवास पर ED कर रही जांच, कांग्रेसियों का विरोध शुरू; घर के सामने धरने पर बैठे