Advertisment

CG Apex Bank Exam: जूनियर-डिप्टी मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी,सहकारी बैंकों में होना है भर्ती

CG Apex Bank Manager Recruitment Exam 2025: छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में जूनियर और डिप्टी मैनेजर कैडर की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 7 सितंबर को एग्जाम।

author-image
BP Shrivastava
CG Apex Bank Recruitment Exam:

CG Apex Bank Recruitment Exam:

CG Apex Bank Manager Recruitment Exam 2025: छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) और 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में जूनियर और डिप्टी मैनेजर कैडर की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

Advertisment

कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से 1 सितंबर 2025 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 7 सितंबर (रविवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक पांच जिलों में होगी।

परीक्षा कब होगी ?

यह परीक्षा 7 सितंबर 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा पांच जिलों के परीक्षा केंद्रों पर होगी।

[caption id="attachment_887800" align="alignnone" width="1033"]publive-image अपेक्स बैंक जूनियर एवं डिप्टी मैनेजर परीक्षा के लिए प्रवेश प्रत्र डाउनलोड करते कैंडिडेट्स।[/caption]

Advertisment

 किन पदों पर होगी भर्ती ?

इस परीक्षा के जरिए निम्न पदों पर भर्ती होगी...

  • जूनियर मैनेजर (कन्सट्रक्शन/मेंटेनेन्स)
  • डिप्टी मैनेजर (उपयंत्री)
  • सीनियर मैनेजर (कृषि विशेषज्ञ)
  • जूनियर मैनेजर (आईटी/प्रोग्रामर)
  • असिस्टेंट मैनेजर (प्रोग्रामर)
  • अन्य संबंधित पद

 परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है।

  • 10:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • परीक्षार्थी को डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, या स्कूल/कॉलेज आईडी) साथ लाना होगा।

  • प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, केवल ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा।

  • परीक्षा में हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आना अनिवार्य है।

  • जूते, मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, कान के आभूषण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

  • परीक्षा शुरू होने से पहले और समाप्ति से आधा घंटा पहले तक कक्ष से बाहर जाना वर्जित है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड या परीक्षा केंद्र से जुड़ी कोई समस्या हो, तो वे सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
0771-2972780, 8269801982

Advertisment
Chhattisgarh Vyapam Recruitment CG Apex Bank Manager Recruitment Exam 2025 Chhattisgarh Cooperative Bank Recruitment 2025 CG Apex Bank Admit Card 2025 vyapamcg.cgstate.gov.in admit card CG Apex Bank Exam Date Junior Manager CG Apex Bank Deputy Manager CG Apex Bank Exam CG Vyapam Bank Exam 2025 Chhattisgarh Bank Recruitment Exam Apex Bank Admit Card Download
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें